Alanna Panday Wedding Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजन सिस्टर अलाना पांडे गुरुवार को मुंबई में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे के साथ शादी के बंधन में बंध गई. अलाना और इवोर की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनकी हल्दी, मेहंदी और ब्राइडल शॉवर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं. वहीं अब इस कपल की शादी की इनसाइड तस्वीरें भी सामन आ गई हैं.


अलाना की शादी के इनसाइड वीडियो
बता दें कि अलाना के बिग डे पर अनन्या पांडे अपने पैरेंट्स चंकी पांडे और भावना पांडे के साथ पहुंची थीं. वहीं मनीष मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ, सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री सहित तमाम सेलेब्स भी अलाना की शादी में पहुंचे थे. अलाना के 'फेरों' की रस्म निभाते हुए कुछ इनसाइड वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे है जिनसे अलाना की ग्रैंड ड्रीमी वेडिंग की झलक मिली है.






अलाना और इवोर ने मैचिंग आउटफिट पहना था
अलाना ने अपनी शादी में आइवरी कलर का लहंगा पहना था और वे काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनके दूल्हे मियां इवोर ने भी अपनी दुल्हनियां से ट्विनिंग करते हुए 'शेरवानी' पहनी थी जिसमें वे काफी जंच रहे थे.






आलिया कश्यप ने भी अलाना की शादी की तस्वीरें की हैं शेयर
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर अलाना और इवोर की वेडिंग की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में अलाना और इवोर स्टेज पर एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं वहीं फोटोग्राफर न्यूली वेड कपल की तस्वीर क्लिक कर रहा है. अलाना और इवोर ने व्हाइट फ्लॉवर्स की वरमाला एक दूसरे को पहनाई थी. वहीं वेन्यू की डेकोरेशन ब्यूटिफुल लाइट्स, व्हाइट फ्लावर्स और कंट्रास्टिंग ग्रीन बोटानिकल से की गई थी. तस्वीरों से लग रहा है कि कपल की शादी की डेकोर की थीम व्हाइट और गोल्डन थी.




अनन्या ने बहन की शादी में पहनी थी साड़ी
वहीं अनन्या पांडे अपनी कजन अलाना की वेडिंग में मनीष मल्होत्रा ​​​​की प्लम ब्लू साड़ी में नजर आई थीं. अनन्या काफी खूबसूरत लग रही हैं. अनन्या ने अपनी साड़ी को आइवरी कलर की बिकनी-स्टाइल स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था जिसमें एक प्लंजिंग नेकलाइन थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपना लुक भी  शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, "लड़की वाले तैयार है!"






अलाना चंकी पांडे की भतीजी हैं
वहीं बता दें कि अलाना चंकी के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं. अलाना पेशे से मॉडल से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. जबकि इवोर फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर हैं. नवंबर 2021 में अलाना और इवोर की सगाई हुई है. इवोर ने उन्हें मालदीव में प्रपोज किया था.


ये भी पढ़ें:Delhi Crime की 'वर्तिका चतुर्वेदी' 'सत्या' के साथ इन मूवीज में दिखा चुकी हैं एक्टिंग का कमाल, देखें यहां