नई दिल्ली: इन दिनों अभिनेत्री अन्नया पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति  पत्नी और वो' की शूटिंग लखनऊ में कर रही हैं. शूटिंग के सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई है. ये वीडियो उस वक्त की है जब अन्नया पांडे और अभिनेता अपारशक्ति खुराना अपने एक सीन की शूटिंग कर रहे थे.


इस वीडियो में दोनों पीले कलर की ड्रेस में नज़र आ रहे हैं. वीडियो में अन्नया हाथ में मोबाइल और बैग लिए के भीड़ भाड़ वाले इलाके में चलती नज़र आ रही हैं.






अपारशक्ति खुराना की जो वीडियो सामने आई है उसमें वो सड़क पर किसी से बातचीत करते दिख रहे हैं.






इससे पहले अन्नया फिल्म स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2 में नज़र आ चुकी हैं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को सराहा गया था. अब पति पत्नी और वो अन्नया की दूसरी फिल्म है.






इस फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी मुख्य किरदारों में हैं.


कार्तिक आर्यन इसमें चिंटू त्यागी के किरदार में दिखेंगे. उनका फर्स्ट लुक भी कुछ दिन पहले ही देखने को मिला.






'पति पत्नी और वो' साल 1978 में आई बी.आर.चोपड़ा की फिल्म का रूपांतरण है और दोनों ही फिल्म का शीर्षक एक ही है. ऑरिजिनल फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिंहा और रंजीता कौर मुख्य भूमिकाओं में थे. यह फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित एक कॉमिक फिल्म है.


इसमें भूमि बड़े शहर की एक लड़की के किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके निर्देशक मुदस्सर अजीज हैं और निर्माता भूषण कुमार हैं. फिल्म में अनन्या पांडे भी हैं.