Anant-Radhika Pre-Wedding: जामनगर में इस समय पूरा बॉलीवुड इकट्ठा है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में कपूर फैमिली भी शामिल हुई. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर और राहा की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए. तीन दिनों के इस प्री-वेडिंग के फंक्शन में 1 मार्च को रणबीर कपूर एंड फैमिली पहुंच गई थी. 3 मार्च को राहा का अपने पैरेंट्स रणबीर-आलिया के साथ एक वीडियो सामने आया जिसमें उनकी ट्विनिंग नजर आ रही है. राहा एक बार फिर अपनी क्यूटनेस से फैंस का दिल जीत रही हैं. ये वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
आलिया और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा का चेहरा क्रिसमस 2023 में रिवील किया था. सोशल मीडिया पर राहा कपूर की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए. उसके बाद जब भी राहा अपने पापा या मम्मा के साथ बाहर आती हैं तो वो वीडियो पसंद किया जाता है. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग से भी एक वीडियो सामने आया.
पापा रणबीर कपूर के साथ नजर आईं 'राहा'
फिल्मी खबरों पर बारीकी से नजर रखने वाले पैप्स मानव मंगलानी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग फेस्टिव में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट क्यूटी राहा के साथ, वो अभिषेक बच्चन से उन्हें मिला रहे हैं.'
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहा अपने मॉम-डैड आलिया-रणबीर के साथ हैं. रणबीर राहा को अभिषेक बच्चन से मिलवा रहे हैं. अभिषेक भी उन्हें प्यार से पुचकारते और किस करते नजर आए. राहा की क्यूटनेस फैंस को पसंद आ रही है. इससे पहले जेह अली खान के बर्थडे पार्टी पर भी राहा अपने पापा के साथ पहुंची थीं.
वहीं क्रिसमस पर जब रणबीर ने राहा का चेहरा पहली बार रिवील किया तो भी वो रणबीर की गोद में ही थीं. राहा की क्यूटनेस हर बार फैंस का दिल जीत लेती है. बता दें, राहा का जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ और अभी डेढ़ साल की हैं लेकिन क्यूटनेस में बिल्कुल अपनी मम्मा आलिया भट्ट पर गई हैं.
यह भी पढ़ें: शिमरी साड़ी...स्लीक बन में Kareena Kapoor का दिखा स्टाइलिश अंदाज, बहन करिश्मा के साथ एलिवेटर में बेबो ने दिए पोज