Anant Ambani Radhika Merchant: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी जल्दी ही धूमधाम से अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी करवाने के लिए तैयार है. अनंत की शादी राधिका मर्चेंट से होने जा रही है. कुछ समय पहले ही दोनों की सगाई हुई थी. इन दिनों अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड है. 


अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में रिहाना की परफॉर्मेंस


अब इस सेलिब्रेशन से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई हैं. जानकारी के मुताबिक, अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े सिंगर्स परफॉर्म करने वाले हैं. वहीं रिहाना के साथ-साथ दुनियाभर में चर्चित इल्यूजनिस्ट डेविड ब्लेन भी इस इवेंट में शानदार परफॉर्म करने वाले हैं. 






ये बॉलीवुड सिंगर्स जमाएंगे रंग


इसके अलावा अंनत और राधिका के फंक्शन में इंडियन सिंगर अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ, अजय-अतुल भी परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें कि ये प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन अंबानी परिवार के जामनगर वाले घर पर आयोजित किया जाएगा. इसमें कार्निवल फन, डांस, म्यूजिक, विजुअल आर्ट और एक खास सरप्राइज परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. 


वहीं इन सबसे साथ-साथ जामनगर के टाउनशिप टेम्पल कॉम्पलेक्स में पारंपरिक हस्ताक्षर का फंक्शन भी रखा गया है. इस बड़े सेलिब्रेशन में अंबानी परिवार ने बॉलीवुड के कई सितारों से लेकर बिजनेस टाएकून्स को भी बुलाया है. 






रिपोर्ट के मुताबिक अन्य लोगों में, अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, करण जौहर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और करिश्मा कपूर भी अनंत-राधिका के फंक्शन में शामिल होंगे. 


 


 


यह भी पढ़ें: करण सिंह ग्रोवर की ऑनस्क्रीन बहन ने लगाई पिया के नाम की मेहंदी, संगीत सेरेमनी में यूं झूमती दिखीं नेहा लक्ष्मी, देखें फोटोज