Akshay Kumar Dance Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के सेलेब्स ने जमकर परफॉर्म किया. शाहरुख-आमिर और समलान खान से लेकर दिलजीत दोसांझ तक के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसी बीच अक्षय कुमार के वीडियोज भी चर्चा में बने हुए हैं. अक्षय कुमार भी अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए पहुंचे. अक्षय ने अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से संगीत नाइट में जान डाल दी.


अक्षय का धमाकेदार डांस


अक्षय की परफॉर्मेंस से मुकेश अंबानी भी काफी खुश हुए और उन्होंने अक्षय को गले लगा लिया. वायरल वीडियोज में अक्षय गुड नाल इश्क मीठा गाने पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं. उन्होंने अपनी आवाज में गाना गाया भी. वहीं दूसरे वीडियो में अक्षय पूरी एनर्जी के साथ डांस करते दिख रहे हैं. अक्षय की परफॉर्मेंस के बाद मुकेश अंबानी उन्हें गले लगाते हैं और नीता अंबानी भी उन्हें ग्रीट करती हैं. अक्षय की ये परफॉर्मेंस महफिल में जान डाल देती है.











यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
अक्षय की परफॉर्मेंस देख यूजर्स उनकी एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इनकी एनर्जी कमाल है. दूसरे यूजर ने लिखा- काम ऐसा करो कि खुद अंबानी भी गले लग जाए. 


संगीत नाइट में तीनों खान ने जमाया रंग


शनिवार रात को जामनगर में संगीत नाइट थी. अनंत और राधिका के फंक्शन को स्पेशल बनाने के लिए तीनों खान, शाहरुख-सलमान और आमिर ने एक साथ परफॉर्मेंस दी. करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ ने भी रंग जमाया. वहीं यंग जेनरेशन खुशी-जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और अनन्या पांडे ने भी अपने डांस का जलवा दिखाया. इसके अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी अंबानी फैमिली की खुशी में जमकर नाचे. सोशल मीडिया पर वीडियोज चर्चा में बने हुए हैं.


बता दें कि अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन तीन दिन के हैं. आज फंक्शन का तीसरा दिन है. बच्चन फैमिली भी फंक्शन में शामिल होने के लिए निकल गई है.


ये भी पढ़ें- Anant-Radhika Pre Wedding: करीना-जाह्नवी ने बिखेरा फैशन का जलवा, ब्लू साड़ी में सुहाना खान ने लूटी लाइमलाइटल