Anant-Radhika Pre Wedding: जुलाई में ग्रैंड शादी से पहले, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में काफी धूमधाम के साथ शुरू हो चुके है. 1 मार्च को कपल की प्री-वेडिंग पार्टी के पहले दिन एक कॉकटेल पार्टी होस्ट की गई थी. इस दौरान जहां मुकेश अंबानी की वेलकम स्पीच ने दिल जीता तो अनंत अंबानी के डैपर लुक से लेकर शिबानी दांडेकर और रिहाना की परफॉर्मेंस ने समा बांध दिया.

मुकेश अंबानी ने अपनी वेलकम स्पीच से जीता दिलअनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत एन ईवनिंग इन एवरलैंड थीम के साथ हुई. ये एक कॉकटेल पार्टी थी. जिसमें बी टाउन के तमाम सेलेब्स के साथ देश और दुनिया की बड़-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इस दौरान देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और होने वाले दूल्हे अनंत अंबानी के पिता मुकेश अंबानी ने अपनी वेलकम स्पीच से हर किसी को इमोशनल कर लिया.

कॉकटेल नाइट के दौरान मुकेश अंबानी ने अपनी स्पीच से सारी लाइमलाइट लूट ली. उन्होने कहा, “ हमारे सम्मानित मित्र और परिवार, आप सभी को नमस्ते और गुड इवनिंग, भारतीय परंपरा में हम ‘अतिथि देवो भव:’ कहते हैं, इसका अर्थ है मेहमान भगवान स्वरूप होते हैं.” इसके बाद मुकेश अंबानी ने कहा, “जब मैं अपने बेटे अनंत को देखता हूं तो उसमें मुझे पिता धीरूभाई की झलक मिलती है.”

 

ड्रोन शो ने गेस्ट को किया इम्प्रेसइवेंट के दौरान स्पेशल ड्रोन शो भी आयोजित किया गया, जिसमें अनंत और राधिका को वाइल्डलाइफ लवर के तौर पर पोट्रेट किया गया. अनंत और राधिका की जानवरों की केयर करने की हैबिट को ड्रोन शो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिसमें उनके पहले रेस्क्यू 'गौरी' नाम के एक युवा हाथी को दर्शाया गया. मनमोहक स्काई शो ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस ड्रोन शो में जोड़े को पक्षियों, हाथियों, मोरों और अन्य के साथ घूमते देखा जा सकता है.

 

अनंत-राधिका की कॉकटेल पार्टी को शिबानी अख्तर ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज से और रंगीन बना दिया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शिबानी के गानो पर हर कोई झूमता दिख रहा है.

रिहाना ने अनंत-राधिका की कॉकटेल पार्टी में जमाया रंगअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन में पॉप आइकन और आर एंड बी सुपरस्टार रिहाना ने अपने डांस मूव्स से शाम को और ज्यादा हसीन बना दिया था. रिहाना ने मंच पर आकर अपने फेमस ट्रैक पर परफॉर्मेंस दी तो अंबानी फैमिली सहित तमाम गेस्ट झूमते हुए नजर आए. रिहाना की परफॉर्मेंस की वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

 

अनंत अंबानी लगे डैपरअंबानी परिवार को डेडिकेटेड एक फैन पेज ने अनंत की कॉकटेल पार्टी से उनकी लुक भी रिवील कर दिया. अनंत इस दौरान फॉर्मल आउटफिट में डैपर लग रहे थे. उन्होंने एक क्रिस्प व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक ब्लेज़र पहना था. वहीं उनके कोट पर डायमंड का ब्रोच लगा था. उन्होंने जेल से अपना हेयरस्टाइल सेट किया हुआ था.

होने वाली दुल्हनिया राधिका भी लगीं डॉलअनंत अंबानी की होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट भी अपनी कॉकटेल पार्टी में बेहद ग्लैम अंदाज में नजर आईं. राधिका ने पिंक कलर का ए्म्बेलिश्ड ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. वे बिल्कुल डॉल लग रही थीं. 

आकाश अंबानी लगे स्टाइलिशछोटे भाई के प्री वेडिंग फंक्शन में बडे़ भाई आकाश अंबानी भी खूब जंच रहे थे. वे मेहमानों और दिग्गज हस्तियों के साथ शाम का एंजॉय करते दिखे. फॉर्मल ड्रेस कोड को फॉलो करते हुए आकाश  ब्लैक फॉर्मल शर्ट के ऊपर रेड और ब्लैक कलर के वेलवेट ब्लेज़र में स्टाइलिश दिख रहे थे. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक ट्राउजर और फॉर्मल शूज से कंप्लीट किया था. 

ईशा अंबानी लगीं बेहद गॉर्जियसछोटे भाई अनंत की कॉकटेल पार्टी में ईशा अंबानी भी काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखी. ईशा ने ऑफ शोल्डर गाउन पहना था और गले में डायमंड का नेकपीस पहना हुआ था. ईशा इस लुक में काफी गॉर्जियस लग रही थीं. 

मुकेश और नीता अंबानी ने भी लूटी महफिलनीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी बेटे अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन में काफी क्लासी लुक में नजर आए. मुकेश अंबानी ऑल ब्लैक लुक में काफी जंच रहे थे. वहीं नीता अंबानी ने कॉकटेल पार्टी के लिए मरून कलर का आउटफिट पहना था. वे बेहद खूबसूत लग रही थीं. 

बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी कॉकटेल पार्टी में लगाया ग्लैमर का तड़काकियारा आडवाणी ने अनंत राधिका की कॉकटेल पार्टी से अपने लुक की कईं तस्वीरें शेयर की हैं. कियारा ने ब्लैक बॉडीकॉन आउटफिट पहना था और वे काफी ग्लैमरस लग रही थीं. 

अजय, अक्षय से लेकर सैफ-करीना भी लगे स्टाइलिशअनंत-राधिका की कॉकटेल पार्टी में सैफ और करीना काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखे. वहीं अजय देवगन और अक्षय कुमार भी काफी डैपर लग रहे थे. 

महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने भी अनंत और राधिका की कॉकटेल पार्टी में ब्लैक में जलवा दिखाया. 

दीपिका-रणवीर ने भी लगे स्टाइलिशअनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. रणवीर ने व्हाइट कलर का सूट पहना था जबकि दीपिका पादुकोण ने ब्लैक में अपने हुस्न का जलवा दिखाया था. 

ये भी पढ़ें:- ये भी पढ़ें: सबसे पावरफुल भारतीयों की लिस्ट में Shah Rukh Khan ने टॉप 30 में बनाई अपनी जगह, अमिताभ-करण जौहर को पछाड़ा