देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर पर एक बार फिर से शादी की शहनाईयां बजने वाली हैं. बहुत जल्द बेटी ईशा के बाद अंबानी के बड़े बेटे आकाश आंबानी के सर पर सेरहा बंधने वाला हैं. शादी का जश्न शुरू भी हो चुका है. इसके लिए हाल ही में स्विट्जरलैंड में एक प्री वेंडिग इवेंट सेनेमनी का आयोजन किया गया. इस इवेंट में बी टाउन की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.





आकाश-श्लोका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में सिलेब्रिटीज और अंबानी परिवार के बीच राधिका मर्चेंट भी पहुंचीं. राधिका का नाम मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ जुड़ रहा है. आकाश की सगाई से लेकर ईशा की शादी तक राधिका मर्चेंट हर जगह अंबानी फैमिली के साथ एक परिवार के तौर पर ही दिखाई दी हैं.





इस इवेंट में भी राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत लग रही थीं। राधिका ने सिल्वर वर्क वाला ग्रे कलर का लहंगा चोली पहने थे. इसके साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस, झुमकी और मांग टीका पहना था. राधिका का ये देसी अवतार काफी अच्छा था.





आपको बता दें कि राधिका उस समय चर्चा में आईं थीं जब आकाश और श्लोका की सगाई के दौरान उन्होंने ईशा अंबानी पिरामल और श्लोका के साथ घूमर गाने पर डांस किया था. इस दौरान एक्टर शाहरुख खान ने अनंत से पूछा था कि वो राधिका को 10 में से कितने नंबर देंगे? तो अनंत ने कहा था वन मिलियन. इतना ही नहीं सगाई के दौरान राधिका के सामने अनंत की खिंचाई करते हुए पूछा था, 'तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है?'





राधिका मर्चेंट एंकर हेल्थकेयर के सीईओ और वाईस चेयरमैन विरेन मर्चेंट की बेटी हैं. दोनों रिलेशनशिप में आने से पहले लंबे समय से दोस्त थे. राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.





बता दें कि राधिका को कई मौकों पर अंबानी परिवार के साथ देखा गया है और ईशा- श्लोका के साथ उनके बॉन्ड को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इस परिवार के कितने करीब हैं. माना जा रहा है कि अंबानी परिवार में जल्द ही तीसरी बार भी शहनाई बजेगी.


4


इसके साथ ही इस ग्रैड पार्टी में शाहरुख खान, आमिर खान, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, रनबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर, करिश्मा कपूर, आमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा, जॉन अब्राहम समेत काफी सारे बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की.





इस दौरान अंबानी परिवार के साथ सितारों ने खूब डांस भी किया. आमिर खान होने आकाश की होने वाली दुल्हन श्लोका के साथ डांस करते दिखा.





वहीं आमिर और शाहरुख खान पूरे अंबानी परिवार के साथ भी काफी खूबसूरत अंदाज में परफॉर्म करते दिखाई दिए.