Anant Ambani Birthday: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद एक बार फिर जामनगर में सितारों की महफिल सजी है. इस बार मौका मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत के बर्थडे बैश का है. 10 अप्रैल को अनंत अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं.


सलमान खान ने अनंत के बर्थडे पर जमाई महफिल
वहीं बर्थडे सेलिब्रेशन एक दिन पहले से ही शुरू हो चुका है. इस जश्न में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान भी अनंत की बर्थडे पार्टी में चार चांद लगाने पहुंचे हैं. 


एक्टर ने गाया रणबीर कपूर का गाना
सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान बर्थडे बॉय के लिए गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो मशहूर सिंगर बी प्राक के साथ रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का गाना सारी दुनिया जला देंगे गाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भाईजान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.



लोगों ने जमकर उड़ाई खिल्ली
यूजर्स सलमान की आवाज का जमकर मजाक बना रहे हैं. किसी एक यूजर ने लिखा कि 'अब एनिमल 2 में सलमान ही गाएंगे.' तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि 'सारे हिरण मिटा देंगे. फुटपाथ सोए जगा देंगे...' वहीं एक शख्स ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि 'सलमान भाई को लग रहा है वो बी प्राक से बढ़िया गा रहे हैं.' बता दें कि अनंत का ये 29वां जन्मदिन हैं. सलमान और बी प्राक के अलावा इस पार्टी में ओरी और शेरा भी नजर आएं.




सलमान खान ईद पर मचाएंगे धमाल
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी अनटाइटल फिल्म का ऐलान किया था. सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए एक्टर ने बताया था कि वो अगले साल ईद पर साउथ डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदौस और साजिद नाडियाडवाला के साथ फिल्म लेकर आने वाले हैं. सलमान खान ने फिल्म का टाइटल तो रिवील नहीं किया, लेकिन खबरें आ रही हैं कि भाईजान अपने सुपरहिट फिल्म 'किक' का अगला पार्ट लेकर आएंगे. इसके अलावा सलमान 'टाइगर वर्सेस पठान' में भी नजर आने वाले हैं. 


ये भी पढ़ें: बरखा बिष्ट से तलाक के बाद क्या इंद्रनील ने छोड़ दिया था बेटी का साथ? एक्टर ने 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी