Sholay Gabbar Role: बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों की बात की जाए तो उसमें डायरेक्टर रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' का नाम जरूर मौजूद होगा. एक ऐसी फिल्म जिसने हिंदी सिनेमा की किस्मत को रातों-रात बदल के रख दिया है. खासतौर पर 'शोले' में डाकू गब्बर सिंह के किरदार ने दर्शकों के ऊपर अपनी एक खास छाप छोड़ी थी. दिवंगत एक्टर अमजद खान ने गब्बर के रोल को बखूबी अदा किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमजद से पहले फिल्म 'शोले' (Sholay) में गब्बर का किरदार किसी और एक्टर को ऑफर किया गया था. 


इस एक्टर को मिला था गब्बर का ऑफर


हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म लेखक जावेद अख्तर और सलीन खान ने फिल्म 'शोले' को लिखा. मल्टी स्टारर इस फिल्म को बनने में काफी समय भी लगा. जिसकी असल वजह फिल्म की स्टार कास्ट का चुनाव करना था. क्योंकि अगर आपने फिल्म 'शोले' देखी है तो आप ये अनुमान आसानी से लगा सकते हैं कि इस मूवी में हर एक किरदार की अपनी एक अलग वैल्यू है. खासतौर पर गब्बर सिंह के रोल की.


खबरों के मुताबिक अमजद खान से पहले 'शोले' में गब्बर सिंह का रोल बॉलीवुड के मशहूर एक्टर डैनी डेनजोंगपा को ऑफर किया था. क्योंकि 'शोले' के लिए लेखक जावेद अख्तर की यही इच्छा थी. लेकिन किसी कारण से डैनी ने 'शोले' के इस ऑफर को ठुकरा दिया और फिर बाद में गब्बर सिंह के किरदार में अमजद खान ने इंडस्ट्री में निगेटिव रोल की परिभाषा को बदल कर रख दिया. 


इन सेलेब्स ने भी 'शोले' में दिखाया दम


मल्टी स्टारर फिल्म 'शोले' (Sholay) में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र, संजीव कुमार, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सत्येन कप्पू, सचिन, असरानी, अमजद खान, एक्ट्रेस जया बच्चन और हेमा मालिनी जैसे कई सेलेब्स ने अहम भूमिका अदा की. आलम ये रहा है कि इन सब के कमाल के अभिनय की बदौलत 'शोले' इंडस्ट्री की एवरग्रीन फिल्म बन सकी. 


यह भी पढ़ें- Lara Dutta: मिस यूनिवर्स चुनने से पहले लारा दत्ता से पूछा गया था यह सवाल, क्या आपको पता है इसका जवाब?