Amjad Khan Death Anniversary: 'गब्बर सिंह' के किरादर के लिए अमजद खान नहीं थे पहली पसंद, जानें कैसे मिला रोल
आपको बता दें कि अभिनेता अमजद बहुत थे चाय पीने के शौकीन थे. वह हर दिन तीस कप चाय पी जाते था और जब उन्हें चाय नहीं मिलती थी, तो उसके लिए काम करना मुश्किल हो जाता था.
पेशावर में 12 नवंबर, 1940 को जन्मे अमजद खान फिल्म 'शोले' में 'गब्बर सिंह' के किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे. अभिनेता डैनी को पहले गब्बर की भूमिका के लिए संपर्क किया गया था.
अगर अभिनेता अमजद खान आज हममें से बीच होते, तो वह 78 साल के होते. अमजद खान ने फिल्म 'शोले' में गब्बर सिंह की भूमिका निभाकर दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनकी भूमिका हमेशा के लिए अमर हो गई.
मगर, अभिनेता डैनी उस समय फिरोज खान की फिल्म 'धर्मात्मा' की शूटिंग में व्यस्त थे और इस वजह से अभिनेता ने फिल्म 'शोले' छोड़ दी. इसके बाद, गब्बर का किरदार अभिनेता अमजद खान को मिला.
हिंदी सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध फिल्म 'शोले' में 'गब्बर सिंह' का यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता अमजद खान ने 27 जुलाई, 1992 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
अमजद ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर हीरो अपनी शुरुआत वर्ष 1973 में फिल्म 'हिंदुस्तान की कसम' से की, हालांकि, अभिनेता को पहचान फिल्म शोले से मिली, जो वर्ष 1975 में आई थी.
आपको बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने फिल्म 'शोले' के लिए अमजद खान का नाम सुझाया था, और जो हुआ वह इतिहास में दर्ज है.
अभिनेता अमजद खान ने वर्ष 1951 में फिल्म 'नाज़नीन' से एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखा. उस समय वह केवल 17 वर्ष के थे.
अभिनेता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, अपने निधन के दौरान अमजद खान सिर्फ 51 साल के थे. आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर हम आपको अभिनेता के निजी जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.