नई दिल्लीः कहते हैं जब इंसान का बुरा समय आता है तो वह अपने असली अंदाज में उसका सामना करता है. वर्तमान समय में कोरोना ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है. इसी के साथ ही भारत में बॉलीवुड भी कोरोना की मार झेल रहा है. कोरोना के संक्रमण के कारण कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट को टाल दिया गया है.

इसी के साथ ही कई बॉलीवुड सितारों ने इस पर सावधानी बरतने के लिए संदेश भी दिए हैं. हाल ही में बॉलीवुड का शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट कर इलाहाबादी अंदाज में कोरोना से सावधान रहने के साथ साथ उससे लड़ने की बात कही है. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए वीडियो में अपनी एक कविता के माध्यम से लोगों को कोरोना से सावधान रहने को कहा है. शेयर किए गए वीडियो में अमिताभ एक कविता कहते देखे जा सकते हैं. अपनी कविता के माध्यम से अमिताभ अपने दर्शकों को कोरोना से डरने के बजाय लड़ने की बात कह रहे हैं.

वीडियो के अंत में अमिताभ कहते हैं 'आने दो कोरोना को, ठेंगा दिखाएंगे तब'. सोशल मीडिया पर अमिताभ के इस वीडियो को अब तक पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं छह हजार से ज्यादा बार उनके ट्वीट को रिट्विट किया जा चुका है.

बता दें कि कोरोना की वजह से अब तक कोरोना से 5000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में अब तक इससे दो लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं भारत में 93 लोगों में कोरोना की पुष्टी हो गई है. भारत में कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जा चुका है. दिल्ली, केरल, जम्मु-कश्मीर और मुंबई में 31 मार्च तक सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है.

वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' के बाद अब रणवीर सिंह की फिल्म '83' की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. ऐसे में अमिताभ बच्चन का यह वीडियो काफी राहत दे रहा है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनके इलाहाबादी स्टाइल की जमकर सराहना हो रही है.

यहां पढ़ें प्लेन में सो रहे आमिर खान की ये तस्वीर हुई वायरल, करीना ने तकिये को बताया अपना बेस्ट को-स्टार अपने लेटेस्ट लुक से सारा अली खान ढहा रही हैं कहर, नजर आईं बेबी पिंक ड्रेस में