बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. अपनी फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने काम के प्रति अपनी ललक को दिखाया है. बिग बी ने अपने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, "माइनस डिग्री, कड़ाके की ठंड और सुरक्षात्मक गियर पहने हुए."

अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट से लगता है कि वह किसी बर्फीली जगह पर गए हुए हैं, जहां का तापमान माइनस डिग्री में है. इस फोटो में उन्होंने चश्मा और एक गरम जैकेट पहनी हुई है. अमिताभ की इस तस्वीर उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने कमेंट किया है.

श्वेता बच्चन नंदा ने बिग बी की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया, 'डैडी कूल'. इस फोटो में अमिताभ बच्चन बिल्कुल कूल नजर आ रहे हैं. उनके चेहर पर मुस्कान झलक रही है. अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर पर देश के सबसे पॉपुलर एंकर मनीष पॉल ने भी कमेंट किया है. उन्होंने  इस पर फायर के दो इमोजी कमेंट किए हैं.

आपको बता दें कि बीते दिनों अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे थे. फिल्म की लीड स्टारकास्ट रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहले से ही मनाली में मौजूद थे. इस समय मनाली में फिल्म का क्लाइमेक्स शूट किया जा रहा है. शूटिंग के दौरान की कई और तस्वीरें भी सामने आईं हैं. जिनमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी कड़ाके की ठंड में शूटिंग करते दिख रहे हैं.

फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन के अलावा इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अहम किरदार में है. यह फिल्म अगले साल मई में रिलीज होगी.