मुंबई: दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'बधाई हो' देखने के बाद फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता और फिल्म के निर्देशक अमित आर शर्मा को निजी तौर पर पत्र लिखा है. अमिताभ ने अपने पत्र में फिल्म में उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित होने की बात कही है. नीना ने फिल्म 'बधाई हो' में एक 50 साल की महिला की भूमिका निभाई है, जो मां बनने जा रही है.
नीना ने अभिताभ बच्चन के पत्र की एक तस्वीर लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और साथ में लिखा, "आप से यह पत्र और पुष्प पाकर आंखें खुशी से भर आईं. शुक्रिया, अमिताभ बच्चन सर."
निर्देशक अमित शर्मा ने कहा कि अमिताभ बच्चन की सराहना पाकर वह बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अमिताभ की लिखी चिट्ठी को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
फिल्म 'बधाई हो' में गजराज राव, आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने खास भूमिकाएं निभाईं है. यह तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे एक उम्रदराज दंपत्ति की कहानी पर आधारित है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इसने अब तक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का करोबार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:
वाघा बॉर्डर पर कैटरीना कैफ के साथ खड़े नजर आए सलमान खान, 'भारत' के सेट से सामने आई तस्वीर
शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गईं थी नेहा धूपिया, पति अंगद ने बताया कैसा था परिवार का रिएक्शन
सुर्ख लाल जोड़ा पहन दुल्हन बनीं दीपिका पादुकोण तो कुर्ता और मुंडु पहन दूल्हा बने रणवीर सिंह
छठ पूजा पर ऋतिक ने पोस्ट किया VIDEO, कहा- बिहारी बनकर समझ आया इसका महत्व
दो मिनट में हो जाएगा दर्शकों को PIHU से प्यार, सिद्धार्थ रॉय कपूर ने फिल्म को लेकर कही ये बात