मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इरफान खान अभिनीत 'ब्लैकमेल' की पटकथा में रचनात्मकता से प्रभावित हैं. बिग बी ने ट्वीट किया, "आज मजेदार फिल्म 'ब्लैकमेल' देखी. अद्भुत पटकथा, अद्वितीय कहानी, आदर्श प्रदर्शन, महान प्रस्तुति और संपादन. इरफान से लेकर कुछ नए चेहरों वाले अच्छे अभिनेता. ऐसी रचनात्मकता देखकर खुशी मिली."
फिल्म एक ऐसे वयस्क व्यक्ति की है जो दिनभर नौकरी में व्यस्त रहता है और बोरियत भरी जिंदगी जीता है लेकिन उसकी जिंदगी में तब एक बड़ा बदलाव होता है जब उसे उसकी पत्नी के विवाहेतर संबंधों का पता चलता है.
मार्च में इरफान ने खुलासा किया था कि वे दुर्लभ बीमारी न्यूरो-एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं, जिसके लिए वे अपना इलाज कराने विदेश जा रहे हैं.
अभिनय देव के निर्देशन में बनी 'ब्लैकमेल' में कीर्ति कुल्हारी, दिव्या दत्ता, अरुणोदय सिंह, ओमी वैद्य, अनुजा साठे, प्रद्युम्न सिंह मल और गजराज राव ने अभिनय किया है. यह फिल्म छह अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...