नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हाल ही विदेश में एक ऐसी घटना हुई हैं जिसके कारण बिग बी के साथ-साथ उनके फैंस को भी बुरा लग सकता है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन खुद ट्विटर पर इस वाक्या का जिक्र किया है. बिग बी इन दिनों स्काटलैंड के ग्लासगो में फिल्म की शूटिंग के लिए गए हुए हैं. ऐसे में एक शख्स ने उन्हें सलमान खान समझ लिया.
प्रियंका चोपड़ा की हॉटनेस ने बनाया रिकॉर्ड, पांचवी बार बनी 'हॉटेस्ट वुमेन ऑफ द प्लेनेट'
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा, "मैं ग्लासगो की सड़क पर चहलकदमी कर रहा था कि तभी मेरे पास एक कार आकर रुकी और उसमें बैठा शख्स चिल्लाया, 'हे सलमान खान, कैसे हो." इसके साथ ही बिग बी ने वहां से अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है.
जहां बिग की दुनिया भर में एक अलग ही पहचान है वहां ऐसे वाक्या के बारे में जानने के बाद फैंस को थोड़ा बुरा तो जरुर लगेगा. बता दें कि बिग बी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बादल' की शूटिंग के लिए ग्लासको में गए हुए हैं. सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित 'बदला' में तापसी पन्नू भी है. बिग बी के साथ फिल्म 'पिंक' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू एक बार फिर से इस फिल्म में उनके साथ नजर आने वाली हैं.