Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पिक्चर शेयर की. जिसे लेकर उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में उनकी इस परेशानी को हल करने उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा पहुंची और अपने नाना को उनकी परेशानी से छुटकारा दिलाया. बिग बी ने इंस्टाग्राम पर शर्ट और शॉल में पिक्चर की शेयरशनिवार को इंस्टाग्राम पर बिग बी ने एक पिक्चर शेयर की. जिसमें वो क्रीम शर्ट पहने हैं साथ ही उन्होंने उसपर शॉल पेयर किया है. बिग बी कैमरे के सामने साइड पोज देते नजर आ रहे हैं. इस पिक्चर के साथ अमिताभ बच्चन ने हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. बिग बी को पोस्ट करना पड़ा डिलीटइसके बाद अमिताभ ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. इसके बाद किए गए पोस्ट में उन्होंने इसका रीजन भी बताया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'फिर से पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि नव्या ने मुझे बताया कि तस्वीर में आपका सिर कट रहा है और कहा कि इसे बदला जा सकता है.. इसलिए कोशिश विफल रही .. आखिरकार मदद करने के लिए का साथ मिला... और बूम!!!' उन्होंने आगे लिखा, 'तो..फिर से शुरू होता है..आप सभी को #बैसाखी, बोहाग #बिहू, #विशु, पुथंडु, पोइला बैसाख और महाविषुव संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!' चोटिल हुए अमिताभहाल ही में बिग बी प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. उनके फैंस इस बात से काफी चिंतित हो गए थे. हालांकि अब धीरे-धीरे उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. कुछ समय पहले ही बिग बी ने अपने ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी थी. फिलहाल उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वो 'प्रोजेक्ट के' के अलावा सेक्शन 84 और गणपत जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. यह भी पढ़ें: खिचड़ी है कंफर्ट मील तो वहीं इस डिश को कभी ना नहीं कह सकती Zeenat Aman, जानें क्यों
इंस्टाग्राम पर पिक्चर शेयर करने में Amitabh Bachchan हो रहे थे परेशान, शख्स की मदद से काम हुआ आसान
ABP Live | 15 Apr 2023 08:40 PM (IST)
Amitabh Bachchan: बिग बी ने बैसाखी के मौके पर अपने फैंस के साथ एक नई पिक्चर शेयर करनी चाही, जिसमें उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ गया. जिसके बाद उनकी मदद को एक शख्स सामने आया.
अमिताभ बच्चन