Amitabh Bachchan: हिंदी सिनेमा जगत के महानायक अभिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर भी काफी वक्त बिताते हैं. हाल ही में ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) एक्टर अमिताभ बच्चन ने इंटरनेट पर अपनी और बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. बिग बी के जरिए साक्षा की गई यह फोटो अब चर्चा का विषय बन गई है. मालूम हो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मंजे हुए कलाकारों में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का नाम टॉप लिस्ट में आता है. 


दरअसल सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें बिग बी के साथ शाहरुख खान नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन अपनी सुपरहिट फिल्म 'डॉन' के पोस्टर पर साइन कर रहे हैं. दूसरी ओर शाहरुख खान चश्मे में काफी हैंडसम लग रहे हैं. इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन ने इस फोटो के कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा है कि 'और गलती यहां शुरू हुई डॉन'. यानी बिग बी का मानना है कि शाहरुख ने डॉन मूवी के रीमेक को उनसे बेहतर पेश किया. अमिताभ बच्चन और शाहरुख की यह फोटो 'डॉन' के रीमेक के समय की बतायी जा रही है. 






सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह तस्वीर


अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को हिंदी सिनेमा की सबसे मजबूत कड़ी माना जाता है. इस बीच जब इन दोनों स्टारों को एक साथ देखा जाता है तो फैंस इनके लिए क्रेजी हो जाते हैं. ऐसे में बिग बी की इस लेटेस्ट फोटो के माध्यम से फैन्स इन दोनों ही कलाकारों को 'लीजेंड' बता रहे हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन और किंग खान की इस फोटो को काफी पसंद भी कर रहे हैं, जिसकी वजह से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 


Entertainment News Live Updates: करण जौहर की Jugjugg Jeeyo मुश्किल में, फिल्मी सितारे ऐसे मना रहे Father's Day


TMKOC: शो में 'दयाबेन' की वापसी पर बोले दिलीप जोशी- 'जेठालाल' के भी आएंगे अच्छे दिन...