मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन स्टारर ‘हम’ फिल्म का ‘जुम्मा चुम्मा’ गाना भले ही बहुत लोकप्रिय रहा हो लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि यह गाना आधिकारिक तौर पर रिलीज होने से पहले अभिनेता ने श्रीदेवी के साथ इस पर प्रस्तुति दी थी.

75 साल के अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर लंदन में साल 1990 में हुए एक कंसर्ट की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने और श्रीदेवी ने ‘जुम्मा चुम्मा’ गाने पर प्रस्तुति दी थी.

बच्चन ने तस्वीर के साथ लिखा है कि साल 1990 में लंदन का वेम्बली स्टेडियम....

 

उन्होंने लिखा कि श्रीदेवी, आमिर और सलमान का पहला कंसर्ट. तब सलमान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज हुई थी, जबकि आमिर की कुछ फिल्में रिलीज हो चुकी थीं.

शो का नाम ‘द जुम्मा चुम्मा शो’ था. उन्होंने कहा, ‘‘ गाने और फिल्म की रिलीज होने से पहले श्रीदेवी के साथ परफॉर्म किया. अतुल्य पल.’’ ‘हम’ फिल्म के निर्देशक मुकुल एस आनंद थे और यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी.