Astrology and Stars: एस्ट्रोलॉजी में आम से लेकर खास तक, ज्यादातर लोग विश्वास रखते हैं. हर कोई अपना वर्तमान और भविष्य जानने के लिए एस्ट्रोलॉजी का सहारा लेते हैं, इस लिस्ट में कई सुपरस्टार्स के नाम भी शामिल हैं. जो समझते हैं कि भविष्य के लिए केवल भविष्यवाणी की जा सकती है देखा नहीं जा सकता. तो चलिए आज ऐसे ही सुपरस्टार्स पर एक नजर डालते हैं.

अमिताभ बच्चनसाल 2000 में बिग बी अपने जीवन के सबसे बड़े परेशानी के दौर से गुजर रहे थे. जब उनकी कंपनी दिवालिया हो गई थी, जिसके बाद उनपर कई केस भी हुए. उस परेशानी भरे समय में अमिताभ बच्चन का साथ दिया ज्योतिष ने. उन्हें अक्सर नीलम, पन्ना और ओपल जैसे रत्न पहने देखा जा सकता है जिसे शुक्र, बुध और शनि के लिए पहना जाता है.  माना जाता है इन्हीं रत्नों ने अमिताभ को उस परेशानी भरे दौर से निकलने में मदद की थी.

प्रियंका चोपड़ाप्रियंका चोपड़ा ने एक बार ये बात कबूल की थी कि कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले वो ज्योतिषयों से बात करती हैं. उन्होंने शादी से पहले भी ज्योतिषियों से बात की थी.

अजय देवगनएक बार अजय देवगन ने भी ये एक्सेप्ट किया था कि वो ज्योतिष में विश्वास करते हैं और अपनी फिल्मों की रिलीज डेट के लिए भी ज्योतिष से चर्चा करते हैं. अपने भाग्य को बदलने के लिए उन्होंने अपने नाम से ज्योतिषी के कहने पर 'ए' लेटर भी हटा दिया था. साथ ही नो पीला नीलम भी पहनते हैं.

आलिया भट्टआलिया भट्ट इस समय इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हालांकि वो सोचती हैं कि उनकी सफलता का सारा श्रेय ज्योतिष को जाता है.  

जैकलीन फर्नांडिसएक्ट्रेस जैकलीन भी ज्योतिषी में बहुत विश्वास करती हैं. श्रीलंका से भारत आकर अपना करियर बनाने वाली जैकलीन कोई भी जरुरी फैसला लेने से पहले ज्योतिषी की सलाह लेती हैं. जैकलीन को लगता है ज्योतिष आपको हर चीज समझने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan Trolled: आदित्य रॉय कपूर के साथ सारा बनीं शो स्टॉपर, एक्ट्रेस की वॉक देख यूजर्स बोले- '50 रुपए ओवरएक्टिंग के काटो'