मुंबई: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई से 90 किलोमीटर दूर वंगानी में बचाव कार्य चलाकर बाढ़ के पानी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस से यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ, भारतीय रेलवे, भारतीय वायुसेना, नौसेना और महाराष्ट्र प्रशासन की तारीफ की है.

बचाव अभियान को साहसी कार्य बताते हुए अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, "बचाव अभियान चलाकर महालक्ष्मी एक्सप्रेस के 700 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ को बधाई. एनडीआरएफ, नौसेना, वायुसेना, रेलवे और राज्य प्रशासन ने बेहतरीन काम किया.. यह बहादुरी भरा और सफल अभियान रहा. हमें गर्व है. जय हिंद."

आपको बता दें कि राज्य में 26 जुलाई 2005 को आई बाढ़ के बाद से यह अब तक का सबसे बड़ा राहत और बचाव अभियान था. इसमें तीन से पांच फीट पानी में उतरकर करीबन 1,200 से अधिक लोगों की जाने बचाई गईं.

बाढ़ में कैसे फंसी थी ट्रेन?

शुक्रवार रात को भारी बारिश के कारण रेल पटरियों पर पानी भरने से महालक्ष्मी एक्सप्रेस ठाणे जिले में वंगानी के निकट फंस गई थी. ट्रेन में सवार 1050 लोगों को 17 घंटे तक अभियान चलाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. मध्य रेलवे (सीआर) के अधिकारियों ने बताया कि नौ गर्भवती महिलाओं समेत सभी यात्रियों को शाम के तीन बजे तक बचा लिया गया.

ट्रेन शुक्रवार की रात को मुंबई से कोल्हापुर के लिए रवाना हुई थी, लेकिन यह वंगानी से आगे नहीं जा सकी जहां इसे शनिवार की तड़के पहुंचना था. सीआर के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने कहा, ‘‘महालक्ष्मी एक्सप्रेस के प्रभावित यात्रियों के साथ 19 डिब्बों वाली एक विशेष ट्रेन कल्याण से कोल्हापुर के लिए रवाना होगी.

अधिकारी ने कहा कि एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, दमकल और आपदा प्रबंधन बल के कर्मियों ने राहत-बचाव अभियान चलाया. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद शनिवार को यह अभियान खत्म हो गया. बचाव अभियान में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ.