नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपनी शादी की 45वीं सालगिरह के अवसर पर पत्नी जया बच्चन संग अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की. हालांकि, इस बार यह जोड़ा सालगिरह के मौके पर एक साथ नहीं होगा क्योंकि जया बच्चन मुंबई में नहीं हैं. अमिताभ ने रविवार को पत्नी जया के साथ अपनी पुरानी तस्वीर साझा की और उन लोगों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
श्रीदेवी संग शादी की 22वीं सालगिरह पर बोनी कपूर ने साथ बिताए आखिरी पलों का ये Video किया पोस्ट
इस खूबसूरत तस्वीर को साझा करते हुए बिग बी ने लिखा, "फूल और शुभकामनाएं घर को संवारती हैं. हमारी शादी की सालगिरह 3 जून, 1973 को. अब 45 वर्ष हो गए." फैंस बिग बी की इस तस्वीर पर लाइक और कमेंट करने नहीं थक रहे हैं. इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें शादी की 45वीं सालगिरह की बधाईयां देते नहीं थक रहे हैं.
फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन बहुत जल्द आमिर खान के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही उन्होंने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग की शुरू कर दी है.