Amitabh Bachchan Post: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो X पर अक्सर पोस्ट करते रहते हैं. इसके अलावा ब्लॉग भी लिखते हैं. हाल ही में उन्होंने X पर बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर पोस्ट लिखी थी. इसपर एक यूजर ने अमिताभ की पुरानी पोस्ट याद दिलाते हुए कमेंट किया. तो अमिताभ ने भी जवाब दिया.
अमिताभ बच्चन ने किया पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट कर X पर लिखा, 'और अभिषेक बच्चन के लिए अपार प्रसंशा है. 'मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे.' हरिवंश राय बच्चन.'
अमिताभ की इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'बच्चन साहब अबकी बार मेरा कमेंट डिलीट नहीं करना. बच्चन साहब के पास कंटेंट खत्म हो गया है लिखने को जो उन्होंने T 5323 लिखा था, वही इसमें कॉपी कर दिया. कुछ नया कंटेंट लाओ सर. मेरी टाइमलाइन से ले लिया करो बहुत नया कंटेंट मिल जाएगा.'
इसके जवाब में अमिताभ ने लिखा, 'जब ज़रूरत पड़ेगी तो ले लूंगा, फिलहाल आप मेरा ब्लॉग पढ़ सकते हैं.' इसी के साथ अमिताभ ने अपने ब्लॉग का लिंक भी शेयर किया.
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- हरिवंश जी की बात को काॅट तो कर रहे हो आप, वैसे बहुत अच्छी बात हैं. लेकिन, अकेले में सोचना जरुर कि,
आप वाकई में, हरिवंश जी के उत्तराधिकारी बन पाएं क्या...? आप का कुछ नाम हो गया इसलिए वो सिर्फ आज आप के बाप बनकर रह गए.
बाकी तो........
इसके जवाब अमिताभ ने लिखा- आपके पास अपने बाप की कोई बात Quote करने लायक़ हो तब बात कीजिए. मेरा तो सौभाग्य है कि मैं उनकी, अपने बाबूजी की बातों को अपनी जीवन धारा मानता हूं. बाकी तो...????? !!!!
बता दें कि अमिताभ ने मार्च 2025 में एक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था- 'मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे' जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे.' पूज्य बाबूजी के शब्द और अभिषेक उसे निभा रहे हैं. यूजर ने इसी पोस्ट को याद दिलाते हुए अमिताभ से सवाल किया.
ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की प्रेयर मीट के रवाना हुईं करीना कपूर, पति सैफ भी साथ आए नजर