Amitabh Bachchan Post: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से अमिताभ बच्चन ने चुप्पी साधी हुई थी. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अमिताभ बच्चन ने चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता शेयर की थी. सोमवार को पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने इंडियन आर्मी की तारीफ की है.
पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधिन में कहा था कि भारत अब पाकिस्तान से सिर्फ आतंक और पीओके पर बात करेगा. ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है.
अमिताभ बच्चन ने किया ये पोस्टअमिताभ बच्चन ने लिखा- और पूज्य बाबूजी के शब्द गूंज रहे हैं... जोर से और स्पष्ट... और प्रतिध्वनि के रूप में... देश के हर हिस्से से... हर कोने से...देश के आक्रोशित और समर्पित जवानों...दांत भींच लो...उठो और आगे बढ़ो...ऊपर और आगे...बिना कोई आवाज दिए...अगर बोलना ही है...तो दुश्मन के मुंह पर तुम्हारे थप्पड़ की आवाज सुनाई दे.
अमिताभ बच्चन ने एक कविता लिखी. उन्होंने आखिरी में लिखा- बोलें, भयभीत करने वाली, युध का नारा ! स्वयं से पहले सेवा ! जय हिन्द !! भारत माता की जय !!! वन्दे मातरम् !!!!
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आ रही हैं. वो आखिरी बार फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे. अभी उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो जल्द ही रजनीकांत के साथ भी फिल्म में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: कटरीना कैफ से तुलना की वजह से बर्बाद हुआ करियर, कॉल सेंटर में करनी पड़ी थी नौकरी, पहचाना?