Amitabh Bachchan Net Worth: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह हैं और वे उन्होंने अपने अब तक के करियर मे तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. बिग बी  82 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं. इसी के साथ सुपरस्टार आलीशान लाइफ जीते हैं और खूब दौलतमंद भी हैं. चलिए जानते हैं अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ कितनी है?

कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, अमिताभ बच्चन शाहरुख खान, जूही चावला और ऋतिक रोशन के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में चौथे सबसे अमीर सितारे हैं. अमिताभ बच्चन की कुल नेटवर्थ 1600 करोड़ रुपये है। फिल्मों के अलावा, 82 साल के सुपरस्टार टीवी, एड और रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट सहित कई और सोर्स के जरिए कमाई करते हैं.

कितनी फीस वसूलते हैं अमिताभ बच्चन? रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोले स्टार अपनी हर फिल्म के लिए करीब 10-12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. अमिताभ कई ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं जैसे कि डॉ. फिक्सिट, इंडिया गेट बासमती राइस, जस्ट डायल, डाबर च्यवनप्राश, गुजरात टूरिज्म, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और अन्य. दिग्गज अभिनेता एक एड के लिए करीब 5-8 करोड़ रुपये लेते हैं, सालाना करीब पांच से छह महीने तक अमिताभ बच्चन नेशनल टेलीविजन पर कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते नजर आते हैं. कहा जाता है कि वह शो के एक सीजन से करीब 40-50 करोड़ रुपये कमाते हैं.

 

अमिताभ बच्चन रियल एस्टेट निवेश अमिताभ बच्चन का रियल एस्टेट पोर्टफोलियो एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी है. उनके और उनके परिवार के पास मुंबई में पांच प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें उनका आइकॉनिक घर जलसा भी शामिल है, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये है. अमिताभ का दफ़्तर उनकी प्रॉपर्टी जनक में है, जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपये है. उनके पैतृक घर प्रतीक्षा की कीमत भी 30 करोड़ रुपये है. इनके अलावा, बच्चन के पास मुंबई में आलीशान रिहायशी विला ओबेरॉय सेवन में भी फ़्लैट है. सुपरस्टार ने हाल ही में अयोध्या में अपने रियल एस्टेट निवेश को एक्स्टेंड किया था. उन्होंने मुंबई स्थित रियल एस्टेट फ़र्म द हाउस ऑफ़ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) के माध्यम से राम मंदिर शहर में सैकड़ों करोड़ रुपये की ज़मीन खरीदी है.

अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे केबीसी 17?  अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार को आखिरी बार कौन बनेगा करोड़पति 16 को होस्ट करते हुए देखा गया था, जो 12 अगस्त, 2024 से 11 मार्च, 2025 तक सात महीने तक चला था. दिग्गज सुपरस्टार इस साल सोनी टीवी पर केबीसी 17 के होस्ट के रूप में कमबैक करेंगे. बच्चन ने क्विज़िंग-बेस्ड गेम शो के सभी सीज़न की होस्टिंग की है, सिवाय तीसरे सीजन को छोड़कर जिसे शाहरुख खान ने होस्ट किया था.

ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2: मृणाल ठाकुर नहीं ये पंजाबी एक्ट्रेस निभाएंगी 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन की पत्नी का रोल, जानें-कौन हैं ये