Amitabh Bachchan TV Ad Memes: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी कमाल की एक्टिंग और आवाज को लेकर बिग बी काफी जाने जाते हैं. लेकिन फिलहाल अमिताभ बच्चन के नाम पर सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम्स बन रहे हैं, जिसकी वजह बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha), जया बच्चन (Jaya Bachchan), हेमा मालिनी (Hema Malini) और भारत की दिवगंत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम शामिल हैं.

Continues below advertisement


इस टीवी एड को लेकर चर्चा में अमिताभ बच्चन


हेमा मालिनी, रेखा, जया बच्चन और सुषमा स्वराज के नाम से आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि यहां किसी टीवी एड की बात की जा रही है. दरअसल 90 के दशक में टीवी पर निरमा डिटर्जेंट का एड काफी ज्यादा मशहूर हुआ था. इस टीवी एड में हेमा, रेखा, जया और सुषमा की राइमिंग काफी पॉपुलर हुई थी. ऐसे में अब इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर पोस्ट की गई है.


जिसमें बिग बी हेमा मालिनी, रेखा, अपनी पत्नी और सुषमा स्वराज के साथ नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन की इस फोटो को लेकर निरमा टीवी एड को जुड़ को काफी मीम्स बन रहे हैं. साथ ही बिग बी इस फोटो पर कई यूजर्स कमेंट कर मजे ले रहे हैं. 



इस टीवी एड को लेकर अमिताभ बच्चन के नाम पर बने मजेदार मीम्स, जानिए रेखा और जया क्यों बनी वजह?


यूजर्स ने लिए मजे


निरमा डिटर्जेंट टीवी एड की वजह से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम काफी छाया हुआ है. ऊपर दी तस्वीर पर तमाम लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. जिसमें एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- हेमा, रेखा, जया और सुषमा सबकी पसंद बच्चनवा, बच्चनवा. दूसरे यूजर ने लिखा है कि- इन चारों की पसंद निरमा हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन को घंड़ी चाहिए.


बता दें कि अमिताभ बच्चन घड़ी डिटर्जेंट के टीवी एड में भी नजर आ चुके हैं. गौर करें बिग बी के वर्क फ्रंट की तरफ तो आने वाले समय में वह फिल्म 'गणपत' और 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगे. 


यह भी पढ़ें- Om Prakash: कभी स्पॉट ब्वॉय थे ऋतिक के नाना, 'आपकी कसम' से करियर को दी थी नई उड़ान