Amitabh Bachchan Love Story in Mohabbatein: अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें (Mohabbatein)’ को आए लगभग 22 साल हो गए. इस फिल्म ने लोगों के दिलों में इस कदर जगह बनाई थी कि लोग आज भी इसे देखना काफी पसंद करते हैं. फिल्म की कहानी गुरुकुल पर आधारित थी, जहां शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी मोहब्बत की याद में लोगों को प्यार करना सिखाते थे. तो वहीं सिद्धांतवादी अमिताभ बच्चन इन सबके खिलाफ थे.

फिल्म मोहब्बतें में शाहरुख खान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी के अलावा तमाम सितारों के किरदारों को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. बहरहाल, फिल्म में भले ही अमिताभ (Amitabh Bachchan) प्यार के खिलाफ दिखाए गए थे, लेकिन मेकर्स ने इसमें अमिताभ की प्रेम कहानी को भी दिखाने को प्लान बनाया था.

ये एक्ट्रेस बनने वाली थीं अमिताभ की मोहब्बत

फिल्म की शुरुआती स्क्रिप्ट के हिसाब से अमिताभ (Amitabh Bachchan) की लव एंगल भी फिल्म का हिस्सा थी. शाहरुख समेत तमाम एक्टर्स की तरह अमिताभ की लव स्टोरी भी दिखाई जाने वाले थी. इसके लिए मेकर्स ने अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) को अप्रोच भी किया था. हालांकि उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था. जिसके बाद माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को इस रोल के लिए चुना गया. लेकिन माधुरी ने भी इसे स्वीकार नहीं किया. अंत में कहानी से इस रोल को ही हटा दिया गया. जिसके बाद अमिताभ प्रतिष्ठा, परंपरा और अनुशासन वाले अंदाज़ में नज़र आए. और उनको इसी अंदाज़ में दर्शकों ने खूब प्यार दिया.

फिल्म से बदल गई अमिताभ की किस्मत

मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी बताया जाता कि इस फिल्म से पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) करोड़ों के कर्ज में डुबे थे. हालांकि इस फिल्म के बाद वो इस बोझ से बाहर निकले. साथ ही यहीं से फिल्म इंडस्ट्री में महानायक के नाम से भी मशहूर हुए.

ये भी पढ़ें-

Bollywood Actress Education: ऐश्वर्या, करीना से लेकर जूही चावला और रानी मुखर्जी तक, इन अभिनेत्रियों की पढ़ाई-लिखाई जान दंग रह जाएंगे

Bollywood Actors Education: बॉलीवुड के तीनों खान और अमिताभ बच्चन ने कितनी पढ़ाई की, कौन रहा है ड्रॉप आउट? जानें सबकुछ