मुंबई: इस उम्र में भी रौबदार आवाज और अपने स्टाइल को लेकर लाखों दिलों की धड़कन अमिताभ बच्चन की पर्सनैलिटी के तो सभी कायल है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बी इसका श्रेय किये देते है?


महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने स्टाइल का श्रेय अपनी मां को दिया है. उनका कहना है कि उन्हें फैशन और स्टाइल की समझ अपनी मां तेजी बच्चन से मिली है.


अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "मां और मैं, 1950 के दशक की शुरुआत, मां ने मुझे फैशन और स्टाइल की समझ दी. यह मेरा पहला सूट, टाई और अन्य चीजें हैं, जो इलाहबाद में एक समारोह में शामिल होने के लिए मां ने मुझे पहनने को कहा था. फैशन या स्टाइल को लेकर उनके द्वारा दी गई समझ कभी नहीं बदली."


 


अमिताभ (75) हिंदी सिनेमा के सबसे स्टाइलिश कलाकारों में से एक हैं. फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही आमिर खान की आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आने वाले हैं.