अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज को 51 लाख रुपये दिए
एजेंसी | 10 Feb 2017 09:49 AM (IST)
मुंबई: दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज को ऑडिटोरियम बनाने के लिए 51 लाख रुपए का चंदा दिया है. अभिनेता ने इसी कॉलेज से ग्रैजुएशन की है. यहां आयोजित एलुमनाई मीट के एक कार्यक्रम में अमिताभ ने उल्लास के साथ अपने कॉलेज के दिनों के बारे में बात की. ऑडिटोरियम के लिए धन जुटाने व कॉलेज के सालाना एलुमनाई मीट में अमिताभ ने कहा, "जो कुछ भी हम कॉलेज या स्कूल के दिनों में पाते हैं, वे यादें ताउम्र हमारे साथ रहती हैं." इस कार्यक्रम में फिल्म जगत के विजय कृष्ण आचार्य, अली अब्बास जफर और कबीर खान भी शामिल हुए. अमिताभ ने कहा, "कई जाने-माने फिल्मकार किरोड़ी मल कॉलेज से पढ़कर निकले हैं. अगर हम फिल्मों और थिएटर से जुड़ने के लिए हमें प्रेरित करने वाले ड्रामा शिक्षक फ्रैंक ठाकुरदास की याद में सभागार बना सकें, तो यह बहुत अच्छी बात होगी." बच्चन ने इस कॉलेज में 1959 में दाखिला लिया था और 1962 में वह पास होकर निकले थे.