Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए हैं. हालांकि करीना ने अक्सर कहा है कि फिल्म हीरोइन (Heroine) में उनके परफॉर्मेंस को वो क्रेडिट नहीं मिला जिसकी वह हकदार थी. वैसे दिलचस्प बात ये है कि करीना हमेशा से हीरोईन में माही अरोड़ा के रोल के लिए फर्स्ट च्वाइस नहीं थीं. इस भूमिका को पहले विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय निभाने वाली थीं लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि ऐश को फिल्म से बाहर कर दिया गया था.

ऐश्वर्या को फिल्म हीरोईन से किया गया था बाहरदरअसल जब ऐश्वर्या राय बच्चन की प्रेग्नेंसी की खबर फिल्म हीरोइन के प्रोड्यूसर तक पहुंची थी, तो उन्हें एक्ट्रेस को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा था. अपने पर्सनल ब्लॉग पर,डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने ऐश्वर्या की जगह किसी और अभिनेत्री को लेने पर चर्चा की थी और कहा था कि वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को छोड़ना नहीं चाहते थे, जिस पर उन्होंने लगभग डेढ़ साल की मेहनत और पसीना बहाया था.

भंडारकर ने कहा था ऐश ने छुपाया था सचभंडारकर लिखते हैं कि, “जब उन्हें अपनी तत्कालीन लीड एक्ट्रेस ऐश्वर्या की हालत के बारे में पता चला, तो वह कांप गए और सोचा कि अगर उन्हें सेट पर गलती से चोट लग जाती तो क्या होता? उन्होंने कहा कि अगर ऐश्वर्या को उनकी देखरेख में कुछ हुआ होता तो उन्हें जीवन भर काफी गिल्ट रहता. "लीड एक्ट्रेस को स्क्रीन पर स्मोकिंग भी करनी थी .... इसी फ्रेम में स्मोकिंग करने वाले अन्य आर्टिस्ट भी हैं जो पैसिव स्मोकिंग करते हैं जो एक प्रेग्नेंट महिला की हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक साबित होगा. सच हमसे छुपाया गया था."

ऐश की प्रेग्नेंसी की खबर ने दिया था झटकाभंडारक ने फिल्म से ऐश को बाहर तो कर दिया था लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ था. भंडारकर ने कहा था कि ऐश्वर्या चार महीने की प्रेग्नेंट थी और ये बात उन्हें मीडिया से पता चली थी. मधुर ने कहा था फिल्म इडस्ट्री में विश्वास बहुत बड़ी चीज है लेकिन ऐश ने इसे तोड़ दिया था. फिल्म की काफी शूटिंग हो चुकी थी और सिर्फ 65 दिन की शूटिंग ही बची थी. मधुर ने कहा था कि ऐश की प्रेग्नेंसी की खबर ने उन्हें बड़ा झटका दिया था और वे डिप्रेशन में चले गए थे. उस दौरान उन्होंने 8 दिनों तक ऑफिस में झांका नहीं था.

अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या का किया था ऐसे बचावमधुर के ऐश पर लगाए गए आरोपों के बाद उनके ससुर और अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आगे आकर उनका बचाव किया था. वे निर्माताओं की च्वाइस से खुश नहीं थे और उन्होंने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े किए थे. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, उस समय अमिताभ ने कहा था, “हर कोई जानता था कि ऐश्वर्या शादीशुदा थी जब उसने फिल्म साइन की थी तो आपके कहने का मतलब यह है कि अभिनेता शादी नहीं कर सकते या उनके बच्चे नहीं हो सकते? मुझे नहीं लगता कि यह किसी ऐसे कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा हो सकता है कि अगर आप किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो आप शादी नहीं कर सकते हैं या बच्चे पैदा नहीं कर सकते हैं." बाद में उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या और मधुर के बीच मसला सुलझ गया था.

ये भी पढ़ें

घर जमाई बने आमिर खान पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, देखिए क्या क्या कह दिया

Birthday Wishes: 80 साल के हुए अमिताभ बच्चन, करण जौहर से लेकर अजय देवगन तक, इन स्टार्स ने खास अंदाज में दी बिग बी को बधा