Coronavirus: अपने प्रशंसकों को 'परिवार' मानने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने फैंस से मिलने के लिए कई सालों से चले आ रहे संडे मीट (रविवार दर्शन) परंपरा को रद्द कर दिया. उन्होंने यह कदम कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए उठाया है.

अमिताभ ने रविवार को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से गुजारिश है. कृपया आज जलसा के गेट पर न आएं.. रविवार दर्शन नहीं होगा, मैं नहीं आ रहा हूं. एहतियात बरतें, सुरक्षित रहें. संडे का दर्शन जलसा पर रद्द किया गया है, कृप्या आज शाम को कोई वहां जमा न हो. सुरक्षित रहें."

साझा की गई अपनी तस्वीर में वह मफलर लपेटे और सिर पर पट्टी बांधे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर बिग बी के इस कदम की काफी सराहना हो रही है.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड