Amitabh Bachchan New Property: महानायक अमिताभ बच्चन लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. उनके पास मुंबई में ही कई बंगले हैं. अमिताभ ने पिछले साल अयोध्या में भी प्रॉपर्टी खरीदी थी, इसे लेकर काफी चर्चा थी. अब खबरें हैं कि एक्टर ने अयोध्या में नई प्रॉपर्टी खरीद ली है.
अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदी एक और प्रॉपर्टी हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुातबिक, अमिताभ के अयोध्या में 25,000 स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदने की खबरें हैं. इसकी कीमत 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये जमीन कथित तौर पर ‘सरयू’ नाम के एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट के पास ही है. अमिताभ ने पहले भी वहां इंवेस्ट किया था. बातें दि कि कुछ समय पहले ये भी खबरें आई थीं कि अमिताभ ने बॉलीवुड प्रोड्यूसर आनंद पंडित की एक रियल एस्टेट फर्म में 10 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया है.
बता दें कि अमिताभ की इंवेस्टमेंट को लेकर एक्टर की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
अमिताभ के अयोध्या वाले इंवेस्टमेंट की बात करें तो ये चौथी प्रॉपर्टी उन्होंने वहां खरीदी है. इससे पहले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उन्होंने 5,372 स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा था, जिसकी कीमत 4.54 करोड़ बताई जा रही थी. इसके अलावा उन्होंने सरयू प्रोजेक्ट में 14.5 करोड़ इंवेस्ट किए थे और 54,000 स्क्वायर फीट का प्लॉट लिया था. ऐसी खबरें थीं कि अमिताभ बच्चन अपने पिता की स्मृति में एक मेमोरियल बनाने का प्लान कर रहे हैं.
बेटे अभिषेक के साथ अमिताभ बच्चन ने किया था इंवेस्ट
बता दें कि अमिताभ बच्चन रियल स्टेट में बहुत इंवेस्ट कर रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर 10 अपार्टमेंट खरीदे थे, जिसकी कीमत 25 करोड़ बताई जा रही थी.
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें Vettaiyan में देखा गया था. इसके अलावा वो कल्कि 2898 AD में नजर आए थे. अब वो रामायण: पार्ट 1 में नजर आने वाले हैं. इसमें वो जटायु का रोल प्ले करने वाले हैं.