बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन कई सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. फैंस अमिताभ बच्चन के दीवाने हैं और उनके बर्थडे को किसी त्योहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं. अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर हर साल उनके घर जलसा के बाहर लोग इकट्ठा होते हैं. अमिताभ बच्चन भी अपने फैंस से उतना ही प्यार करते हैं और हर हफ्ते उनसे मिलने के लिए घर के बाहर आते हैं. फैंस के साथ सेलेब्स भी बिग बी को बहुत प्यार करते हैं. वो उनके बर्थडे पर खास मैसेज शेयर करना नहीं भूलते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर प्रभास तक कई सेलेब्स ने बिग बी को बर्थडे विश किया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने बिग बी के साथ ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'हमारे आइकन और रोल मॉडल को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.'
सेलेब्स ने लुटाया प्यारफिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी ने बिग बी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'दीवार के सार, शक्ति की तीव्रता, मैं आजाद हूं की अनिश्चितता, अमर अकबर एंथनी का चार्म, डॉन की प्रतिभा, निशब्द की निगाहें, खाकी की भेद्यता, नमक हराम का रोष, मिली का एकांत, शोले की बुद्धि, सरकार की शांति और अलाप की दृढ़ता को जन्मदिन की शुभकामनाएं.'
फरहान अख्तर ने भी केबीसी के सेट से एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- जन्मदिन मुबारक हो अमित अंकल. आपके जन्मदिन के इस खास मौके पर आपके साथ होना कितना सुखद और सौभाग्य की बात थी. आपको और पापा को अपने जीवन और साथ बिताए पलों के बारे में याद करते हुए सुनना वाकई एक सुखद अनुभव था. यह अनुभव अपने आप में शो में जीतने वाली किसी भी राशि से कहीं ज़्यादा अनमोल है. आपके अच्छे स्वास्थ्य और हमेशा खुश रहने की कामना करता हूं. ढेर सारा प्यार.
जलसा के बाहर इकट्ठा हुए फैंस
अमिताभ बच्चन का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए उनके फैंस घर के बाहर इकट्ठा हो गए थे. जलसा के बाहर आज के दिन बहुत भीड़ है. फैंस अमिताभ बच्चन के गानों पर भी डांस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: क्या सोनम कपूर ने छिपाया अपना बेबी बंप? करवा चौथ सेलिब्रेशन से एक्ट्रेस की वीडियो वायरल