मुंबई: बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आ चुकीं अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही में नाना पाटेकर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने नाना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. तनुश्री ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा कि साल 2008 की फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज़’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया. अब तनुश्री के आरोपों पर बॉलीवुड सितारों की भी प्रतिक्रियाओं का आना शुरू हो गया है. हालांकि कुछ बड़े सितारे अब भी इस मसले नाप तोल कर बयान दे रहे हैं.
बीते रोज़ हिंदी सिनेमा के दबंग यानि सलमान खान से जब तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए आरोपों को लेकर सवाल किया गया तो वो भी इससे बचते दिखे. सलमान ने कहा, “मैं इस बारे में नहीं जानता, पहले मैं जान लूं और समझ लूं कि आखिर हुआ क्या है.”
तनुश्री दत्ता के खुलासे पर अर्जुन कपूर बोले, उन्होंने जो कहा उसके लिए हिम्मत चाहिए
इससे पहले जब ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अमिताभ से इस घटना पर सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद हल्के अंदाज़ में इससे बचने की कोशिश की. उन्होंने कहा, “न तो मेरा नाम तनुश्री है और न ही नाना पाटेकर, कैसे जवाब दूं आपका.” अमिताभ का ये जवाब बेहद हास्यास्पद है. दरअसल बीग बी बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक हैं. ऐसे में सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे मसलों पर उनकी चुप्पी कई सवाल खड़े करती है.
यहां देखें बिग बी का वीडियो...
भले ही इन दो बड़े सितारों ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है लेकिन हिंदी सिनेमा के कई ऐसे सितारे भी हैं जो खुलकर अपनी राय ज़ाहिर कर रहे हैं.
तनुश्री दत्ता के समर्थन में आया बॉलीवुड, ट्विंकल खन्ना से लेकर सोनम ने कहा- हम करते हैं तुम पर यकीन
इस मामले में बॉलीवुड से सबसे पहले तनुश्री के सपोर्ट में आने वालों में अभिनेता फरहान अख्तर हैं. उन्होंने एक रिपोर्टर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, "ये ट्वीट थ्रेड काफी कुछ बयां करता है. जेनिक उस वक्त वहां थी जिस घटना को लेकर इन दिनों डिबेट हो रही है. तनुश्री दत्ता जिसे 10 साल पहले अपने करियर को लेकर कंनसर्न होना चाहिए था उस वक्त वो नहीं हुई और उस वक्त भी उन्होंने आवाज उठाई. उनकी कहानी अभी भी वही है. हमें उसके करेज को सलाम करना चाहिए.''
फरहान अख्तर के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा जैसे कई सितारे इस मामले में खुलकर सामने आए हैं और अपनी राय ज़ाहिर की है. इन सभी सितारों का कहना है कि उन्हें तनुश्री दत्ता की बातों पर यकीन हैं और वो उनके साथ हैं.
ये भी पढ़ें:तनुश्री दत्ता मामले में फिल्म जगत की चुप्पी पर अभिनेत्री ने उठाए सवाल
तनुश्री दत्ता के आरोपों पर पहली बार नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लूंगा कानूनी एक्शन
'अंधाधुंध' के लिए आयुष्मान को देने पड़े थे ऑडिशन, कहा- खुद को करना चाहता था चैलेंज
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में जबरदस्त एक्शन को लेकर बोले BIG B, कहा- कई हड्डियां टूटी हैं
22 साल पहले अमिताभ संग काम करने वाले थे आमिर, अब जाकर हुआ सपना साकार
सनी लियोन ने किया खुलासा, 18 साल की उम्र में होना पड़ा था यौन शोषण का शिकार