पर्सनल लाइफ की उथल-पुथल का फिल्मों पर असर नहीं पड़ने देते थे अमिताभ-रेखा, 1981 में दोनों ने की थी आखिरी फिल्म
एबीपी न्यूज़ | 10 Oct 2020 09:37 PM (IST)
रेखा का नाम लिया जाए और अमिताभ बच्चन का जिक्र ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. इस जोड़ी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में साथ काम किया. दोनों के इश्क और जुदाई के चर्चे आम थे लेकिन इन्होंने हमेशा प्रोफेशनल रिश्तों को आगे रखा और फिल्मों में काम करते रहे.
अमिताभ बच्चन और रेखा ने कई फिल्मों में साथ काम किया. दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री ने इन्हें फिल्मी दुनिया की सबसे बेहतरीन जोड़ी बना दिया था. इनकी जोड़ी को दर्शकों ने इतना ज्यादा प्यार दिया कि पर्दे पर रोमांस और ऑन केमिस्ट्री की बात की जाए तो बिग बी और रेखा की आज भी मिसाल दी जाती है. 80 के दशक में रेखा और अमिताभ ने कुल 7 फिल्मों में साथ काम किया. 1973 में आई 'नमक हराम' में दोनों पहली बार साथ नजर आए.फिर 'खून पसीना' में यह जोड़ी साथ दिखी. इसके बाद 1978 में आई 'मुक्कदर का सिकंदर' और 'गंगा की सौगंध' में इनकी जोड़ी को बेहद पसंद किया गया. 1979 में आई 'सुहाग' साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म की बेहतरीन कहानी और इसके गानों ने ऑडियंस पर गहरी छाप छोड़ी थी. इसी साल एक और फिल्म 'नटवरलाल' में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. कश्मीर में शूट हुई इस फिल्म के गाने 'परदेसिया ये सच है पिया' को दोनों कलाकारों के फैन्स आज भी नहीं भूले हैं. इसके बाद 1980 में आई 'राम बलराम' बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इस एक्शन से भरपूर फिल्म में अमिताभ और रेखा की रोमांटिक जोड़ी के अलावा धर्मेंद्र का दमखम भी देखने को मिला था. फिल्मों में काम करते-करते अमिताभ-रेखा दोनों नजदीक आ चुके थे. रेखा भी अपनी फिल्मों की शूटिंग इस तरह मैनेज करती थीं कि वह अमिताभ के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता सकें. एक वक्त था जब रेखा और बिग बी एक-दूसरे के साथ के लिए कुछ भी करने को तैयार थे लेकिन शादीशुदा बिग बी को रेखा से दूरी बनानी पड़ी नहीं तो जया के साथ उनकी शादी खतरे में पड़ जाती. इसी वजह से अमिताभ रेखा से दूरी बनाने लगे. एक और रेखा खुलेआम प्यार का इज़हार करती रहीं लेकिन अमिताभ ने चुप्पी साधे रखी. लेकिन दोनों ने ही अपनी निजी ज़िंदगी में चल रही उथल-पुथल का असर प्रोफेशनल लाइफ पर नहीं पड़ने दिया. लेकिन 1981 में आई 'सिलसिला' अंतिम फिल्म थी जिसमें दोनों साथ नजर आए. फिल्म बॉक्सऑफिस पर नहीं चली लेकिन दोनों सितारों के अफेयर और जुदाई के किस्सों ने फिल्म को जबरदस्त पब्लिसिटी दिलाई.इस फिल्म का कॉन्सेप्ट भी दोनों की निजी ज़िंदगी से मेल खाता था.आखिरकार इस फिल्म के बाद इस जोड़ी ने कभी ना साथ काम करने का फैसला लिया और फिर दोनों कहीं साथ नजर नहीं आए.