Amitabh Bachchan: सोशल मीडिया पर बाॅलीवुड के बिग बी (Amitabh Bacchan)अमिताभ बच्चन का एक पोस्ट काफी जोरो शोरो से वायरल हो रहा है. अमिताभ ने यह पोस्ट अभी कुछ ही समय पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है. जिसके बाद उनके चाहने वाले और फैन्स के कमेंट का तांता लग गया है. हर कोई उनके लिए बेफिक्र हो कर उनकी हौसला अवजाई कर रहा है. आपको बता दें कि दरअसल यह माजरा क्या है! 


बिग बी अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. उसमें उनके दो रूप नजर आ रहे हैं. एक में वह पहले के जवान लुक में हैं और दूसरी में अभी की उम्र की है. पर उन्होंने दोनों ही रूप में एक ही आउटफिट को कैरी किया है. अमिताभ बच्चन ने ब्लू कलर की ब्लेजर और पैंट के साथ व्हाइट कलर शर्ट पहनी है. वह एक कूर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. जिसमें उनके पूराने लुक की याद ताजा कर दी हो. वहीं अमिताभ ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, कुछ नहीं बदला !! अब आंखों की कमजोरी की जिम्मेदारी तो हम ले नहीं सकते, हम ही जाने हाल हमारा, बदल गया है जीवन सारा!! 






इस तस्वीर और कैप्शन को पढ़ने के बाद तो उनके चाहने वाले और फैंस के कमेंट का तांता लग गया है. हर कोई उन्हें हौसला दे रहा है. लोग दरअसल उनके कैप्शन को पढ़कर असमंजस में पड़ गए हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों लिखा, आखिर उनके साथ ऐसी क्या बात हो गई. खैर तस्वीर पर सबसे पहला कमेंट उनकी नाती नव्या नंदा का आया है, जिन्होंने दिल वाला इमोजी बनाकर शेयर किया है. वहीं बिग बी की इस तस्वीर पर एक यूजर ने कहा. उम्र बढ़ गई है सर और कुछ नहीं बदला है. वहीं दूसरे ने लिखा. हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं. एक अन्य शख्स ने कहा. कहां कुछ बदला है सर आप तब मेरे मॉम.डैड के हीरो थे...अब मेरे हीरो हो.


वहीं अमिताभ बच्चन के वर्कपफ्रंट की बात करें तो वह ब्रह्मास्त्र और गुडबाय जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें:


Viral Video: ब्लूचिस्तान के बच्चे ने ऐसा क्या कमाल किया कि टाइगर श्राॅफ ने जताई मिलने की इच्छा


Rashmika Mandanna Success Story: कैसे कुछ सालों में ही करोड़ों दिलों की धड़कन बन गईं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना