Navratri 2023 Celebs Wish: चैत्र नवरात्रि का त्योहार आज से शुरू हो गया है. पूरे देश में दुर्गा मां के जयकारों की गूंज है. वहीं मराठी और कोंकणी आज गुड़ी पड़वा यानी नव वर्ष भी मना रहे हैं. कई जगहों पर वैशाखी और उगादी का त्योहार भी मनाया जा रहा है. ऐसे में इन त्योहारों पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं.


अजय देवगन ने गुडी पड़वा की दी बधाई
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म भोला को लेकर काफी बिजी है. बावजूद इसके उन्होंने अपने ऑफिशियरल ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर फैंस को गुड़ी पड़वा की बधाई दी है. एक्टर ने मराठी में लिखा है,” नमस्कार! गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं और सभी को नया साल मुबारक!”


 






अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर दी त्योहारों की बधाई
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर फैंस को त्योहारों की बधाई दी हैं. बिग बी ने ट्वीट में लिखा है, “ गुड़ी पड़वा.. उगादि.. चैत्र सुखलादि.. प्रणाम और प्रार्थना.”


 






हेमा मालिनी ने भी फैंस को दी त्योहार की बधाई
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी ट्वीट कर फैंस को त्योहार की बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”आज नया साल मना रहे सभी लोगों के लिए - गुड़ी पड़वा, उगादी और चेटी चंद उत्सव, पारिवारिक एकता और आनंद का एक अद्भुत दिन हमेशा के लिए! सभी के लिए शुभ धन्य शुरुआत.”






उर्मिला ने भी दी गुड़ी पड़वा की बधाई
उर्मिला मातोंडकर ने भी मराठी में ट्वीट कर गुड़ी पड़वा की बधाई दी है. एक्ट्रेस ने लिखा है, "गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं !!" 






महेश बाबू ने उगादी की दी शुभकमानाएं
वहीं साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू ने भी उगादी के त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होने ट्वीट कर लिखा,"आप सभी को #उगादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! इस उत्सव का समय नई आशा, समृद्धि और खुशियों की शुरूआत करें! आप सभी को उगादि की शुभकामनाएं!" 






ये भी पढ़ें:-'पठान' ही नहीं.... जान अब्राहम इन फिल्मों से भी जीत चुके हैं फैंस का दिल, इन प्लेटफॉर्म पर देखें मूवीज