Amitabh Bachchan Unknown Facts: कोई उन्हें बॉलीवुड का शहंशाह कहता है तो कोई उन्हें वह डॉन मानता है, जिसे पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. वह उम्र के उस दौर में हैं, जहां लोग रिटायरमेंट लेकर आराम करना पसंद करते हैं, लेकिन उन्होंने अपने जुनून से साबित कर दिया कि उनके अंदर लड़ने की वजह अब भी बरकरार है. यकीनन हम बात कर रहे हैं वन एंड ओनली अमिताभ बच्चन की, जो अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए आपको बिग बी से जुड़े एक बेहतरीन किस्से से रूबरू कराते हैं.
जब सात दिन तक नहीं नहाए बिग बी
11 अक्टूबर 1942 के दिन इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्मे अमिताभ बच्चन ने साल 1969 के दौरान फिल्म सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ख्वाजा अहमद अब्बास के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक महिला क्रांतिकारी के नजरिए से आगे बढ़ती है, जो अस्पताल में लेटे-लेटे अपने पुराने दिनों को याद करती हैं. वह बताती हैं कि कैसे देश के अलग-अलग धर्मों और इलाकों से आए उनके साथियों ने गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने बिहार के मुस्लिम युवक अनवर अली का किरदार निभाया था. इसी किरदार के चक्कर में वह सात दिन तक बिना नहाए रहे.
फिर मुसीबत में फंस गए अमिताभ
जानकारों की मानें तो इस फिल्म का बजट काफी कम था. ऐसे में मशहूर मेकअप आर्टिस्ट पंधारी जुकर बिना फीस लिए ही काम करने के लिए तैयार हो गए. हालांकि, वह काफी ज्यादा व्यस्त रहते थे. यह किस्सा अमिताभ बच्चन ने खुद केए अब्बास की एक किताब के विमोचन के दौरान साझा किया था. उन्होंने बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग गोवा में हो रही थी. मेकअप आर्टिस्ट जुकर ने बिग बी से कहा था कि मेरे पास शूटिंग से एक हफ्ते पहले का समय है तो मैं आपको दाढ़ी एक हफ्ते पहले लगाकर चला जाऊंगा. गौरतलब है कि उन दिनों मेकअप का काम उतना डिवेलप नहीं था. उस दौरान एक-एक बाल जोड़कर दाढ़ी बनती थी. ऐसे में दाढ़ी को सात दिन तक बचाना काफी मुश्किल भरा काम था.
अमिताभ ने लिया हैरतअंगेज फैसला
मेकअप आर्टिस्ट पंधारी जुकर ने अमिताभ से पूछा कि अब तुम क्या करोगे? ऐसे में बिग बी ने जवाब दिया कि मैं इस मेकअप को संभालकर रखूंगा. उस दौरान तो हर कोई अमिताभ की बात सुनकर हैरान रह गया था, लेकिन उन्होंने सात दिन तक मेकअप बचाए रखा और शूटिंग भी पूरी कर ली. दरअसल, उन सात दिन तक अमिताभ ठीक से नहीं नहाए. वह सिर्फ चेहरे के नीचे के हिस्से पर पानी डाल लेते थे और लुक बचाने के लिए उन्होंने सात दिन तक मुंह भी नहीं धोया.
मेकअप आर्टिस्ट ने कही थी यह बात
अमिताभ का डेडिकेशन देखकर पंधारी जुकर काफी खुश हुए. उन्होंने कहा कि तुम बहुत आगे जाओगे. काम के प्रति यह प्यार तुम्हें एक दिन सुपरस्टार बनाएगा.' वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान पंधारी ने कहा था कि अमिताभ की आवाज जरूर शानदार थी, लेकिन उन्हें देखकर मुझे उस वक्त तो कतई नहीं लगा कि यह दुबला-पतला और लंबा इंसान कभी सुपरस्टार बन पाएगा.