'मेरी फैमिली बर्बाद हो गई', जया बच्चन-Amitabh Bachcan की शादी से खुश नहीं थे एक्ट्रेस के पिता
Amitabh Bachcan Birthday Special: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. अमिताभ और जया सालों से साथ हैं और दोनों साथ में काफी खुश हैं.
Amitabh Bachcan Birthday Special: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन सालों से साथ हैं और फैंस को इंस्पायर करते हैं. कपल की शादी 1973 में हुई थी. उन्होंने अपनी शादी को काफी सिंपल और प्राइवेट रखा था. इस शादी में सिर्फ घरवाले ही शामिल थे. अमिताभ के पिता, कवि हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ और जया की शादी को लेकर ऑटोबायोग्राफी में जिक्र किया था.
जया के पिता ने कह दी थी ऐसी बात
उन्होंने बताया था कि जया के पिता इस शादी से खुश नहीं थे. हरिवंश राय बच्चन ने बुक में शादी वाले दिन का जिक्र करते हुए लिखा- निकलने से पहले मैंने अपनी नई बहू के पिता को गले लगाया और अमित जैसा दामाद पाने के लिए बधाई दी. इसी के साथ मैंने उनसे उम्मीद की थी कि वो भी वैसा ही बोलेंगे लेकिन उन्होंने कहा- मेरी फैमिली बर्बाद हो गई.
View this post on Instagram
खुश नहीं थी जया की फैमिली
इसके अलावा उन्होंने लिखा था- जया के परिवार ने डिसाइड किया कि वो अपने बीच हाउस पर सेरेमनी नहीं रखेंगे और एक दोस्त के घर पर रखेंगे. शादी की रस्में इतनी सीक्रेट रखी गईं कि उनके पड़ोसियों को भी इसकी खबर नहीं थी. सिर्फ रिश्तेदारों को पता था. जया के पिता शादी बंगाली रीति-रिवाज से करना चाहते थे, जिससे हमें कोई दिक्कत नहीं थी. सबसे पहले वर पूजा हुई, जिसमें जया के पिता को अमिताभ के घर आकर उन्हें गिफ्ट देकर रस्म पूरी करनी थी. मैंने भी वैसा ही बीच हाउस में जया के लिए करने की कोशिश की और कुछ अलग बीच हाउस में नोटिस किया. जया के अलावा कोई और बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आया.
बता दें कि जया और अमिताभ की शादी 3 जून 1973 को हुई थी. उनकी शादी को 51 साल हो गए हैं. कपल दो बच्चे अभिषेक और श्वेता के पेरेंट्स हैं.
मालूम हो कि 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का बर्थडे है.
ये भी पढ़ें- जब 'कोयला' के फ्लॉप होने के बाद राकेश रोशन हो गए थे कंगाल, पिता को रोते देख टूट गए थे बेटे ऋतिक रोशन