Post Malone Fell Down: अमेरिका के जाने माने रैपर पोस्ट मेलोन के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है. 27 वर्षीय पोस्ट के साथ ये हादसा तब हुआ जब वह अमेरिका के सेंट लूइस में एक लाइव म्यूकिज कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, तभी अचानक वह स्टेज पर मुंह के बल गिर पड़ें. पोस्ट मेलोन के साथ हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हादसे का शिकार हुए पोस्ट मेलोन
दरअसल, हाल में पोस्ट मेलोन सेंट लूइस में एंटरप्राइज सेंटर में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे. ये एक लाइव शो था. अपने सर्किल गाने से पोस्ट मेलोन दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे. तभी स्टेज पर पोस्ट मेलोन का पैर मंच पर बने एक गिटार होल में घुस गया, जो गिटार के साथ उनकी एंट्री के लिए बनाया गया था. इसके बाद पोस्ट मेलोन मुंह के बल स्टेज पर धड़ाम से आ गिरे.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पोस्ट मेलोन किस तरह से स्टेज पर चोटिल हुए हैं. मेलोन के गिरने के तुरंत बाद मौके पर मौजूद गार्ड स्टेज पर आ गए है और अमेरिकी रैपर को उठाने लगे. चेहरे के बल पोस्ट मेलोन का गिरना बेहद दर्दनाक दिख रहा है. इतना ही नहीं पोस्ट मेलोन गिरने के बाद दर्द में करहाते हुए भी नजर आए. अपने पसंदीदा सिंगर को इस तरह घटना का शिकार होते हुए देख एंटरप्राइज सेंटर में मौजूद लोगों के बीच सन्नाटा पसर गया. इस हादसे के बाद पोस्ट मेलोन को तुरंत मेडिकल जांच के लिए भेजा गया.
बाल-बाल बचे पोस्ट मेलोन
स्टेज पर अचानक से गिरने के कुछ देर बाद पोस्ट मेलोन (Post Malone) ने एक वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में पोस्ट मेलोन ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि- 'सब कुछ ठीक है. डॉक्टर ने मुझे दर्द की दवाइयां दी हैं. आप सभी लोगों का मैं बहुत आभारी हूं, आपके समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. इस बार के लिए माफी, मैं फिर से सेंट लुइस में जल्द शो करने जरूर आऊंगा.'
ये भी पढे़ं-