भारत के पहले डिजिटल रियलिटी शो 'द रीमिक्स' का टीज़र एमेजन प्राइम पर हुआ रिलीज
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 16 Feb 2018 08:04 PM (IST)
इस अनोखे शो में कुल 10 टीम होगी जो सुनिधि चौहान, अमित त्रिवेदी और न्यूक्लिया जैसे सेलिब्रिटी जजों को अपने दमदार परफॉर्मेंस से इम्प्रेस करते हुए नज़र आएंगे.
नई दिल्ली: ओटीटी मंच पर "रीमिक्स" भारत का पहला रियलिटी म्यूजिक प्रतियोगिता के रूप में पेश होगा. इस शानदार सीरीज का आगाज 9 मार्च, 2018 से 200 से अधिक देशों और दुनिया भर के क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर किया जाएगा. द रीमिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की पहली अनस्क्रिप्टेड प्राइम ओरिजिनल श्रृंखला है जिसमे दर्शकों को भारतीय संगीत का एक अलग अंदाज़ देखने मिलेगा. इस संगीत प्रतियोगिता शो में डीजे और गायक रीमिक्स गाना बनाने के लिए जोड़ी बना कर, बॉलीवुड के हिट गानों को अपने अनोखे अंदाज में गा कर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. इस अनोखे शो में कुल 10 टीम होगी जो सुनिधि चौहान, अमित त्रिवेदी और न्यूक्लिया जैसे सेलिब्रिटी जजों को अपने दमदार परफॉर्मेंस से इम्प्रेस करते हुए नज़र आएंगे. शो के टीज़र में हमे सिंगर और डीजे के बीच होने वाले फेस-ऑफ की एक झलक देखने मिली, जिसे संगीत की दुनिया के पसंदीदा सितारे सुनिधि चौहान, अमित त्रिवेदी और न्यूक्लिया जज करते हुए नज़र आये. ग्रेमैटर एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, अमेज़ॅन प्राइम ओरिजिनल से "द रीमिक्स" को 9 मार्च, 2018 के दिन विशेष रूप से अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर लॉन्च किया जाएगा