कराची: भारतीय फिल्म संगीतकार अमाल मलिक ने एक ट्वीट में कहा है कि बॉलीवुड में पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम की कमी महसूस हो रही है. दरअसल ट्विटर पर एक फैन ने कुछ रोज़ पहले एक ट्वीट कर ये मांग की थी कि पाकिस्तानी कलाकार आतिफ असलम पर बॉलीवुड में गाना गाने पर जो बैन लगा हुआ है उसे खत्म कर देना चाहिए. आतिफ असलम के एक भारतीय प्रशंसक जेपी अनंत शर्मा उर्फ आदीज़ नाम के ट्विटर हैंडल से फैन ने ट्वीट किया, "कृपया आतिफ असलम पर से प्रतिबंध हटा लें. वह एक शानदार गायक और बेहतरीन इनसान हैं. हम बॉलीवुड में आतिफ असलम के गाने चाहते हैं."
इस ट्वीट से सहमति जताते हुए म्यूज़ीक कंपोज़र अमाल मलिक ने ट्वीट किया कि उन्हें भी बॉलीवुड में आतिफ असलम के आवाज़ की कमी महसूस होती है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव चरम पर पहुंच गया था, जिस दौरान आतिफ समेत तमाम पाकिस्तानी कलाकारों पर बॉलीवुड में काम करने पर पाबंदी लगा दी गई थी.
आपको बता दें कि आतिफ असलम ने हिंदी सिनेमा में दर्जनों हिट गाने गाए हैं. पिछले साल आई शाहिद कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में उनका गाना 'देखते देखते' काफी हिट रहा था. इसके अलावा सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' है का गाना 'दिल दीयां गल्ला' भी सुपरहिट रहा था. इसके अलावा भी आतिफ ने कई बेहतरीन गाने हिंदी फिल्मों में गाए हैं.