Aly Goni Asks Writes And Requested Shehnaaz Gill To Stay Strong After Sidharth’s Death: सिद्धार्थ शुक्ला की असमय मौत से पूरी टीवी इंडस्ट्री शॉक्ड है. इस पर भी बिग बॉस में उनके और शहनाज के साथ काम कर चुके कलाकार जिन्हें इन दोनों को ही करीब से जानने का मौका मिला था, कुछ ज्यादा ही परेशान हैं. सिद्धार्थ और शहनाज की नजदीकियों के गवाह रहे अली गोनी भी शहनाज की हालत देखकर खासे दुखी हैं. अली गोनी ने सिद्धार्थ के घर में शहनाज की बुरी हालत देखने के बाद, शहनाज से हिम्मत न हारने की बात कही और अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि, ‘चेहरा जो हमेशा हंसते हुए देखा... खुश देखा... लेकिन आज जैसा देखा बस दिल टूट गया... स्टे स्ट्रांग सना...’



बिग बॉस में किया है साथ काम –


बीती 2 सितंबर को असमय मृत्यु की गोद में समाए सिद्धार्थ के न रहने की खबर उनके फैन्स, दोस्तों, परिवार और खास दोस्त शहनाज के बर्दाश्त के बाहर है. कुछ ऐसा ही हाल बिग बॉस में शहनाज और सिद्धार्थ के साथ काम करने वाले अली गोनी का भी है. अली ने जब सिद्धार्थ के घर में शहनाज को देखा तो वे टूट गए. शहनाज का रो-रोकर बुरा हाल था. सभी के समझाने के बावजूद शहनाज, सिद्धार्थ के जाने का सदम सहन नहीं कर पा रही थी.


सिद्धार्थ की असमय मौत ने उनके करीबियों को तोड़ दिया है. ऐसे में उनके जानने वाले परिवार और दोस्तों को हर तरह से सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं. हर कोई इस दुख के समय में सिद्धार्थ के परिवार और दोस्तों से धैर्य रखने और हिम्मत न हारने की बात कह रहा है. 


यह भी पढ़ेः


सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में पहुंची संभावना सेठ पुलिस पर भड़की, पति अविनाश द्विवेदी को दिया था पुलिस अधिकारी ने धक्का, देखें वीडियो


सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के सदमे से बाहर नहीं आ पा रही हिना खान, कहा अंदर तक हिल गई हूं