Pushpa Crakers On Diwali: देशभर में आज 24 अक्टूबर को दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिवाली के इस खास मौके पर मार्केट में पटाखों का अंबार लगा है.  इस बार भी मार्केट में पटाखों पर सितारों का जलवा कायम है. इस साल मार्केट में हर जगह पुष्पा (Pushpa ) नाम के पटाखे खूब मिल रहे है. मार्केट में पुष्पा अनार, पुष्पा बम, पुष्पा छुड़छुड़िया, जैसे तमाम पटाखे अल्लू अर्जुन की फोटो के साथ दुकानों पर बिक रहे हैं.


इस साल मार्केट में पुष्पा नाम के पटाखों की खूब डिमाड देखने को मिल रही है. अल्लू अर्जुन के पुष्पा लुक की फोटो छपे पटाखे... भी कई जगह नजर आ रहे हैं. इतना नहीं सोशल मीडिया पर भी इन पुष्पा वाले पटाखों के फोटोज और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में आप आसानी पुष्पा पटाखों को देख सकते हैं, जो कि काफी डिमांड में हैं.


इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हमारे हाथ भी लगा है. इस वीडियो में  आप देख सकते हैं कि मार्केट में पुष्पा अनार और चकरगिन्नी तो खूब मिल रही है. उसी तरह दूसरे तरीके के पटाखों पर भी पुष्पा नाम लिखा है और पैकेट पर अल्लू अर्जुन की तस्वीर भी बनी है. इन आइटम्स को बच्चे खासतौर पर पसंद कर रहे हैं. 






बता दें कि दिसंबर, 2021 में आई फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका कर रख दिया था.  फिल्म का ये डायलॉग 'फ्लावर नहीं फायर है' लोगों की जुबां पर अभी भी चढ़ा हुआ है.. फिल्म पुष्पा ने  साउथ सिनेमा ही नहीं बल्कि पूरे देश में अरबों का बिजनेस किया था. फिल्म में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा का दमदार किरदार निभाया था, इनके अलावा फिल्म में रश्मि मंदाना भी लीड रोल में थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस  पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.


रूमर्ड एक्स ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग फिर बढ़ रही हैं Janhvi Kapoor की नजदीकियां? साथ में हुए स्पॉट