Inshallah Film :  आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट बॉलीवुड के दबंग खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. सलमान और संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म करने को लेकर आलिया भट्ट खासा उत्साहित हैं और उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट भी किए हैं. आलिया भट्ट ने बताया कि वो जब 9 साल की तब से ही संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती थी, लेकिन अब इतने समय बाद उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है. आलिया ने ट्वीट किया, ''मैं उस वक्त 9 वर्ष की थी जब पहली बार मैं संजय लीला भंसाली के ऑफिस गई थी. मैं बहुत नरवस थी और लगातार ये दुआ मांग रही थी कि उनकी अगली फिल्म मुझे मिल जाए. ये एक बहुत लंबा इंतजार है.'' आलिया ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, खुली आंखों से सपने देखो और उन्हें पूरा करो... संजय सर और खान दोनों जादूगर हैं. मैं फिल्म 'इंशाअल्लाह' के खूबसूरत सफर से जुड़ने के लिए बेताब हूं. आलिया ही नहीं इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के बाद सलमान खान भी खासा एक्साइटेड लग रहे हैं. सलमान खान ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''20 साल बाद मैं और भंसाली साथ में फिल्म कर रहा हूं 'इंशाअल्लाह'. आलिया के साथ काम करने का भी इंतजार है. मैं इस आनंद भरे सफर से जुड़ने के लिए बेताब हूं. '' बता दें कि 19 साल पहले सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में काम किया था. इस फिल्म में सलमान के साथ ऐश्वर्या राय और अजय देवन लीड रोल में थे.