Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Spotted at Bhansali Office: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली अपकमिंग मेगा फिल्म 'लव एंड वॉर' के लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने मिल रहा है क्योंकि इसमें रोमांस और ड्रामा दोनों की ही झलक देखने को मिलेगी. इस बीच हाल ही में आलिया और रणबीर को जुहू में संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया है.
माना जा रहा है कि आलिया और रणबीर फिल्म 'लव एंड वॉर' के सिलसिले में मीटिंग के लिए ही भंसाली के दफ्तर पहुंचे थे. शूटिंग शेड्यूल के बीच दोनों का यूं ऑफिस आना इस बात की ओर इशारा करता है कि फिल्म को लेकर काम जोरों पर है.
सिंपल लुक में दिखीं आलिया भट्टआलिया भट्ट को इस दौरान काफी सिंपल और कम्फर्टेबल लुक में देखा गया. उन्होंने ब्लू और व्हाइट लाइनिंग वाली ओवरसाइज्ड शर्ट पहनी थी, जिसके अंदर उन्होंने व्हाइट कलर का टॉप कैरी किया था. अपने आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने ब्लू वाइड जीन्स पहनी थी, जो उनके लुक को एक कैजुअल लेकिन ट्रेंडी टच दे रही थी. साथ ही अपने लुक को और भी सिंपल बनाए रखने के लिए उन्होंने फुटवियर में चप्पल चुनी, जो कम्फर्ट और स्टाइल का सही कॉम्बो लग रही थीं.
कैजुअल लुक में स्पॉट हुए रणबीर कपूरवहीं दूसरी तरफ रणबीर काफी कूल लुक में नजर आए. उन्होंने कैजुअल टी शर्ट के साथ जीन्स पेयर कर कर पहनी हुई थी, साथ ही उन्होंने लुक को और कूल बनाने के लिए कैप पहनी हुई थी. रणबीर का लुक भी फैंस को काफी पसंद आया, साथ ही उन्होंने कई तरह के पोज में फोटोज भी क्लिक कराईं.
'लव एंड वॉर' की रिलीज डेटसंजय लीला भंसाली के साथ आलिया पहले भी फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में काम कर चुकी हैं और उस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दुनियाभर में खूब पसंद किया गया था. अब इस बार फिल्म 'लव एंड वॉर' में भी उनके फैंस को उनसे खास उम्मीदें हैं. ये फिल्म अगले साल 20 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर और आलिया के साथ विक्की कौशल भी लीड रोल में होंगे.