Alia Bhatt Send Gifts For Bipasha Basu Daughter: आलिया भट्ट और बिपाशा बसु इस वक्त मदरहुड का आनंद ले रही हैं. नवंबर 2022 में दुनिया में अपनी बच्चियों का स्वागत करने वाली दोनों अभिनेत्रियां दिल छू लेने वाला रिश्ता सेयर करती हैं. यह बात आलिया और बिपाशा के हाव-भाव से पता चलती है. मैटरनिटी वियर ब्रांड की मालकिन आलिया भट्ट ने हाल ही में बिपाशा बसु की बेटी देवी को एक खास पैकेज गिफ्ट किया है. इसमें एक खूबसूरत आउटफिट्स और आलिया की सेल्फ पब्लिशड किताब ‘एड फाइंड्स ए होम’ की एक कॉपी शामिल है. 

गिफ्ट के लिए बिपाशा ने आलिया को कहा थैंक्सइस खूबसूरत तोहफे के बाद अभिनेत्री और करण सिंह ग्रोवर की पत्नी बिपाशा बसु खुश हो गई हैं और उन्होंने आलिया भट्ट का आभार जताया है. बिपाशा ने गिफ्ट्स की एक झलक अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है और प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. बिपाशा ने लिखा, ‘इस प्यारे से आउटफिट और इस प्यारी किताब के लिए आलिया भट्ट का शुक्रिया. देवी पहले से ही किताबों की शौकीन हैं और उन्हें यह किताब बहुत पसंद है.’

तीन साल की उम्र में बिपाशा की बेटी की हुई थी सर्जरीबिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने 12 नवंबर, 2022 को अपनी बेटी देवी का स्वागत किया था. नेहा धूपिया के साथ एक बातचीत में, बिपाशा बसु ने खुलासा किया था कि उनकी बेटी देवी के दिल में दो छेद थे.

बिपाशा ने तुरंत रिसर्च किया और सर्जनों की एडवाइज लेकर सर्जरी के लिए तैयार हो गईं. जबकि उनके पति करण शुरू में इस खबर को सुनने के बाद परेशान हो गए थे. तीन महीने की उम्र में देवी के एक सफल ऑपरेशन के बाद वह अपने माता-पिता के साथ खुश हैं और खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. वहीं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 6 नवंबर 2022 को अपनी बेटी राहा का स्वागत किया था. 

आलिया भट्ट वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट के पास पाइपलाइन में प्रोजेक्टस की लाइन लगी है. वह वासन बाला की ‘जिगरा’ में एक्टिंग करने के लिए तैयार हैं, जो उनके दूसरे होम प्रोडक्शन वेंचर की फिल्म है. इस फिल्म की कहानी एक भाई और बहन के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. इसके अलावा आलिया यशराज की स्पाई ड्रामा ‘अल्फा’ में शरवरी वाघ के साथ नजर आने वाली हैं. यह वाईआरएफ की स्पाई थ्रिलर फिल्म है.

यह भी पढ़ें: कपड़ों की वजह से लोगों ने किए भद्दे कमेंट, बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- 'लोग सोचते है मैं किसी के साथ भी सो जाऊंगी...'