Alia Bhatt On Varmala: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म का नया गाना कुड़माई हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने में रणवीर- आलिया की शादी का सीक्वेंस दिखाया गया है. गाने के लॉन्च के दौरान आलिया ने बताया था कि ये गाना उन्होंने रणबीर कपूर से शादी के चार दिन बाद ही शूट कर लिया था. आलिया ने खुलासा किया है कि उनकी रील और रियल शादी में कई समानताएं हैं.


कुड़माई गाने में वरमाला का एक सीक्वेंस दिखाया गया है जिसमें रणवीर घुटनों पर बैठ जाते हैं उसके बाद आलिया उन्हें वरमाला पहनाती हैं. ठीक ऐसा ही कुछ आलिया और रणबीर की शादी में हुआ था. जिसका वीडियो भी उनकी शादी के समय खूब वायरल हुआ था.


घुटनों पर बैठ गए थे रणबीर
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में आलिया ने बताया कि कुड़माई गाना मेरी शादी के चार दिन बाद शूट हुआ था. लेकिन दोनों में ही बहुत डिफरेंस था क्योंकि मेरी शादी घर पर सिंपल तरीके से हुए थी. मैंने बहुत हल्की साड़ी पहनी थी और सब कुछ बहुत सिंपल था. वहीं रील शादी में मैंने बहुत हैवी लहंगा पहना था. मैं बहुत खुश हूं कि मेरी रियल शादी बहुत सिंपल थी क्योंकि मैं ये दो बार नहीं कर सकती थी.


आलिया ने आगे कहा- जिस सीन में रणवीर वरमाला के समय घुटनों पर बैठ जाते हैं ताकि मैं वरमाला डाल सकूं. ये मेरी रियल शादी में भी हुआ था. जब रणबीर को वरमाला की सेरेमनी के समय उठाया गया तो मैं चारों तरफ देख रही थी क्योंकि कोई मुझे नहीं उठा रहा था. उसके बाद रणबीर घुटनों पर बैठे और अपना सिर नीचे किया ताकि मैं वरमाला डाल सकूं. ये सभी मेरे दिल के बहुत करीब है.


बता दें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने सिंपल तरीके से रणबीर के घर में शादी की थी. जिसमें सिर्फ फैमिली मेंबर और कुछ खास दोस्त शामिस हुए थे.


ये भी पढ़ें: Akshay Kumar: खिलाड़ी कुमार की जिंदगी में बेहद अहम हैं ये तीन औरतें, शूटिंग छोड़कर भी निभाते हैं तीनों को दी गई 'सौगंध'