Alia Bhatt On Raha: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने फैंस को प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अपडेट देती रहती हैं. वह अपनी फिल्मों के बारे में भी जानकारी देती रहती हैं लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना कम पसंद करती हैं. हालांकि वह कई इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ खास पल शेयर करती रहती हैं. इस बार आलिया ने अपनी बेटी राहा को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वह इंडिया में बेटी के साथ एक चीज नहीं कर सकती हैं लेकिन विदेश में ये आसानी से हो सकता है.


आलिया ने इनस्टाइल मैंगजीन को दिए इंटरव्यू में बेटी राहा के बारे में बात की. आलिया ने बताया कि इंडिया में उन्हें राहा को बाहर वॉक कराने ले जाना बहुत अच्छा लगता है लेकिन उन्हें विदेश में ही ये करने का मौका मिलता है. उन्होंने आगे कहा- हम ये इंडिया में नहीं कर सकते हैं. मैं उसे इस तरह से बाहर नहीं लेकर जा सकती हूं, ये हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. 


शॉपिंग पर ले जाना अच्छा लगता है
आलिया ने कहा- राहा के साथ घूमना, उसे प्रैम में सोता हुआ देखना, कैफे में लेकर जाना और शॉपिंग करना. मैंने उसे अपने छोटे कैरियर में डाल दिया और वह बिल्कुल मुझसे चिपक गई. यह ऐसी चीज है जिसे मैं चैरिश करती हूं.


हैंडबैग में राहा का सामान रखती हूं
आलिया भट्ट ने पहले दिए एक इंटरव्यू में राहा के साथ ट्रैवल के बारे में बात की थी. अपने हैंडबैग के बारे में बात की. उन्होंने कहा- मुझे याद है मैं मुंबई से लंदन जा रही थी. मेरे बैग में मेरा कुछ सामान नहीं था. उसमें सिर्फ मेरा पासपोर्ट था. उसके अलावा उसमें राहा का पैसिफर, नैपकिन, बर्प क्लोथ और मोजों के एक्स्ट्रा पेयर, एक छोटा टॉय और एक किताब थी. तब मैंने कहा- ओके,ओके मेरा बैग अब राहा का बैग बन गया है. अब ये मेरा बैग नहीं रहा है.


वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया आखिरी बार रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आईं थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है.


ये भी पढ़ें: Akhil Mishra Death: फिल्म '3 इडियट्स' के एक्टर अखिल मिश्रा का 58 साल की उम्र में निधन, हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत