Alia Bhatt At Airport: डायरेक्टर नीतेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की 'रामायण' (Ramayan) की चर्चा बी-टाउन में लंबे समय से हो रही है. फिल्म को लेकर अलग-अलग कई नई तरह की खबरें सामने आती रहती हैं. पहले इस प्रोजेक्ट के लिए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम भगवान श्रीराम के रोल के लिए फाइनल हुआ था. तो अभी कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को नीतेश तिवारी के ऑफिस से बाहर निकलते हुए देखा गया था. इसके बाद से खबरें आने लगी कि आलिया इस फिल्म में माता सीता की भूमिका अदा करती हुई नजर आ सकती हैं.


सीता जी कहने पर आलिया का रिएक्शन


हाल ही में आलिया को मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. आलिया को देखते ही वहां मौजूद पैपराज़ी उन्हें 'सीता मैडम', 'सीता जी' कहकर पुकारने लगे. यह सुन आलिया थोड़ी सी शर्मा गईं और उन्होंने हाथ से अपना चेहरा ढक लिया. इसके बाद उन्होंने पैपराजी को पोज़ भी दिया.



कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग


फिल्म के बारे में बात करें तो पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर से शुरू होगी. इस फिल्म में रावण के किरदार के लिए साउथ के सुपरस्टार यश का नाम सामने आ रहा था. हालांकि ताजा रिपोर्ट की मानें तो यश ने यह फिल्म करने से मना कर दिया है.


ईटाइम्स ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, “यश इस फिल्म को करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे. राम का रोल प्ले करने की तुलना में रावण की भूमिका निभाना उसके लिए ज्यादा चैलेंजिंग है. चूंकि रणबीर कपूर को राम का किरदार निभाने के लिए चुना गया है, यश बोर्ड पर आने के लिए और भी एक्साइटेड थे. लेकिन तब उन्हें उनकी टीम ने इसे ना करने की सलाह दी. उन्होंने महसूस किया कि उनके फैंस यश को एक निगेटिव भूमिका निभाते हुए देखकर खुश नहीं होंगे, भले ही वह रावण जैसे शक्तिशाली विरोधी की ही क्यों न हो.''


रामायण को अल्लू अरविंद, मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस करेंगे तो वहीं नीतेश तिवारी के साथ रवि उदयवार इसे डायरेक्ट करेंगे.


यह भी पढ़ें: 


Neha Marda ने पति संग मिलकर धूमधाम से किया बेटी का नामकरण, बिटिया को बनाया नन्ही परी, खुद राजस्थानी बींदणी बनी आईं नजर!