बॉलीवुड गलियारों की चमक-धमक वाली दुनिया में आपने कई सितारें देखे होंगे जिन्होंने अपने टैलेंट के बल पर लोगों का दिल जीता है. बॉलीवुड में एंट्री के लिए लोगों ने कई बेंचमार्क दिमाग में सेट कर रखें हैं, कि अगर एक्टर बनना है तो स्मार्ट, लंबा, खूबसूरत होना बेहद जरूरी है, लेकिन इन सभी बातों को गलत साबित करती हैं ये अभिनेत्रियां. आज हम आपसे उन कम कद वाली हसीनाओं की बात करेंगे जिन्होंने बॉलीवुड की ऊंचाइयों को अपने टैलेंट के सामने छोटा करार कर दिया. जिन्होंने कम कद होने के बाद भी लंबी-लंबी हीरोइनों को पीछे छोड़ दिया.
रानी मुखर्जी
रानी ग्लैमर इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, लेकिन क्या आप जानते है की अपने करियर के शुरुआती दिनों में रानी को उनकी हाइट को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. रानी की हाइट 5 फुट 2 इंच है. उनकी हाइट के चलते कई बड़ी फिल्मों के ऑफर उनके हाथ से अक्सर फिसल जाते थे, लेकिन इसके बावजूद रानी ने हार नहीं मानी और अपने टैलेंट और खूबसूरती के बल पर फैंस के दिलों में बस गईं.
विद्या बालन
इस लिस्ट में अगला नाम आता है सभी बेंचमर्क को तोड़ने वाली, फिट से फैट जर्नी में अलग अलग किरदारों को बखूबी निभाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन की. विद्या की हाइट 5 फुट 3 इंच है. विद्या ने अपने करियर में कई किरदार निभाए, कम वजन होने के बाद भी कुछ रोल्स के लिए अपना वजन भी बढ़ाया, जिसका फल उन्हें नेशनल अवार्ड के रूप में मिला. डर्टी पिक्चर के लिए विद्या को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
आलिया भट्ट
कम उम्र में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली बॉलीवुड की क्यूट सी आलिया की हाइट बेशक 5 फुट 4 इंच है, लेकिन उनके फिल्मों और करियर की रफ्तार को देख कोई उनके कद पर सवाल नहीं उठा सकता. आलिया ने बॉलीवुड में एंट्री लेते ही कई बड़ी- बड़ी हीरोइनों को पीछे छोड़ दिया और डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन बैठी.
काजोल
काजोल की कामयाबी की जब भी बात की जाती है, तो क्या कभी इस कामयाबी को उनकी हाइट के साथ तोला गया है क्या? नहीं ना... इसका कारण है उनका दिलखुश अंदाज और उनका बेमिसाल टैलेंट. बेशक काजोल की हाइट 5 फुट 2 इंच हो लेकिन उनकी कामयाबी का कद काफी ऊंचा है.
जया बच्चन
इस लिस्ट में आखिरी नाम है जया बच्चन का. जया बच्चन के कद की बात करें तो उनका कद 5 फुट 2 इंच है. लेकिन करियर की बात करें तो उनका फिल्मी सफर बेमिसाल है. अपनी अदायगी से 70 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर चमकने वाली ये अभिनेत्री लाखों फैंस को अपना दीवाना बना चुकी हैं.